रामगढ़वा ।( vor desk )। लगातार बारिश व सीमांचल नेपाली जल ग्रहण क्षेत्रो में लगातार हो रही बारिश से प्रखंड में एक बार फिर बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है ।वही बाढ़ का पानी के आने से नेपाली नदियों गाद, तिलावे,बंगरी नदियों में जलस्तर काफी बढ़ गया है ।गुरुवार को प्रखंड के पखनहिया पंचायत के समीप अवस्थित तिलावे नदी पर बने बांध करीब तीस फीट टूट गया है जिसके कारण पखनहिया, खोरवा, कलिकापुर, सकरार पंचायत के मुड़वा,दोस्तियां, के सैकड़ो एकड़ में लगे धान की फसलें नष्ट हो गयी है ।बांध टूटने की पुष्टि पखनहिया पंसस पति अफरोज खान ने गुरुवार को की ।वही दूसरी ओर अधकपरिया पंचायत के समीप सिकरहना नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है जिसके कारण अधकपरिया कब्रिस्तान पर कटाव का खतरा उत्पन्न हो गया है ।तथा बांध में जगह जगह भूल (छिद्र) हो गया है ।प्रभारी सीओ सह बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में सम्भावित बाढ़ के आगमन को लेकर सभी लोगो को एलर्ट कर दिया गया है ।
( रिपोर्ट:शेख मेराज आलम )