- रक्सौल में बढ़ते कोरोना संक्रमण व लॉक डाउन के उल्लंघन पर डीएम कपिल शीर्षत अशोक सख्त
- डीएम के निर्देश पर रक्सौल में सख्ती शुरू,एसडीओ सुश्री आरती व डीएसपी संजय झा कर रहे मोनिटरिंग
- लॉक डाउन व नियमो के अनुपालन के लिए 2 दर्जन से अधिक दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की हुई तैनाती
- शहर में मास्क नही पहनने वालो व वाहन सम्बन्धी नियमों का पालन नही करने वालों पर हो रहा जुर्माना
- लॉक डाउन के नियमो को तोड़ने पर लग रही फटकार व कानूनी कार्रवाई भी
रक्सौल।(vor desk)।एक ओर लॉक डाउन के सख्ती से अनुपालन को ले कर डीएम कपिल शीर्षत अशोक खुद सड़को पर उतर कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।वहीं, तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भी उनका ध्यान है।यही कारण है कि रक्सौल में 15 कण्टोमेन्ट जोन बनाये गए हैं।कोरोना जांच की सेमपीलिंग बढाई गई है।
जबकि, रक्सौल में लॉक डाउन के सख्ती से अनुपालन की कवायद शुरू कर दी गई है।एसडीओ आरती व डीएसपी संजय झा खुद मोनिटरिंग कर रहे हैं।
बताया गया है कि वाहनों की सघन जांच व नियम उल्लंघन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।बाइक पर एक व्यक्ति से ज्यादा सवार पाए जाने व मास्क न पहनने वालो पर कार्रवाई की जा रही है।
तो,वही बेवजह घर से निकलने वालो को राम धुलाई तक की जा रही है।जम कर फटकार लगाया जा रहा है।
इधर,रक्सौल में लॉक डाउन को ले कर लापरवाही की शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व एसपी नवीन चंद्र झा ने संयुक्त रूप से आदेश देकर वार्ड 12 सहित अन्य इलाकों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती किया है। सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी निर्धारित दो पालियों में से एक पाली में काम करेंगे। प्रथम पाली सुबह 6 बजे से 2 बजे तक व द्वितीय पाली 2 बजे से रात 10 बजे तक की होगी। चूंकि 10 बजे रात्रि से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का आदेश है। वहीं अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आनंद प्रकाश व कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद उड़न दस्त के रूप में सक्रिय रहेंगे। जबकि डीएम श्री अशोक ने डीसीएलआर मनीष कुमार को इन सभी कार्यो के पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी दिये है, जो सभी कार्यो पर नजर रखेंगे। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी आरती इसकी वरीय प्रभारी होंगी और वे प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों व उड़नदस्ता अधिकारियों को मास्क रशीद उपलब्ध कराएंगी। जिसका प्रतिदिन शाम में प्रतिवेदन जिला को भेजना है।
(रिपोर्ट:गणेश शंकर )