रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब सेमपीलिंग बढ़ाने में जुट गई है।इसी कड़ी में गुरुवार को वार्ड 16 में शिविर लगा कर 50 कोरोना संक्रमितों की जांच की गई।जिसमे 6 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।इस टीम में मोतिहारी से आये लैब टेक्नीशियन कमरे आलम व दीप राज समेत अन्य शामिल थे।
स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि 2 जुलाई को वार्ड में शिविर लगा कर जांच के बाद कोरोना ब्लास्ट हुआ था।उसके बाद 6 व 20 तथा 21 जुलाई को पीएचसी में कैम्प लगा कर जांच की गई थी।पिछले 6 जुलाई के रिपोर्ट का कोई अत्ता पता नही है।
जबकि,20 व 21 जुलाई को हुई जांच में 14 कोरोना पोजिटिब मिले थे।
वहीं, वार्ड 16 में हुई जांच में भी कम्युनिटी स्प्रेड की पुष्टि हुई है।क्योंकि,इसमे 50 में 6 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
बता दे कि उक्त वार्ड में भाजपा कार्यकर्ता धुरुव सर्राफ की पत्नी सुधा देवी(48 ) की कोरोना संक्रमित होने के बाद रेफर किये जाने पर एनएमसीएच में मौत हो गई थी।सूत्रों ने बताया कि उनके परिवार में कोई कोरोना संक्रमित नही पाया गया है।