रामगढ़वा ।( vor desk )।रामगढ़वा प्रखंड कार्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर सभाकक्ष में प्रखंड के सभी मुखियों,बीडीओ ,पंचायत सचिवों व कर्मियों के साथ सम्भावित बाढ़ व रोकथाम हेतु बैठक एसडीओ सुश्री आरती की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई ।बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीओ सुश्री आरती ने उपस्थित मुखियों से कही कि सम्भावित बाढ़ को लेकर पंचायत के मुखिया अपने अपने वार्ड के माध्यम से उच्चे स्थान को चिन्हित करें ताकि पानी बढ़ने पर लोगो को सुरक्षित स्थान पर रखा जा सके ।वही जिस गाँव मे तीन दिनों तक बाढ़ का पानी रह गया हो वहाँ अंचलाधिकारी को सूचित कर सामुदायिक किचेन की व्यवस्था करें ताकि गरीबो को परेशानी न हो सके तथा कोई गरीब भोजन से वंचित न हो सके ।वही बैठक के बाद एसडीओ ,डीएसपी व प्रभारी सीओ सह बीडीओ ने प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण भी किया ।बैठक में रक्सौल डीएसपी संजय कुमार झा, बीडीओ राकेश कुमार ,मुखिया चंद्रिका प्रसाद,शमशुल जोहा,मोहम्मद बरकतुल्लाह,संजय पांडेय,जेड अहमद,प्रेम कुमार ,शिव चन्द्र यादव,मोहम्मद कलाम,कार्यालय सहायक अब्दुल शारिक, कृष्ण मोहन राम सहित सभी कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
(रिपोर्ट:शेख मेराज आलम )