रक्सौल/रामगढ़वा ।(vor desk )।रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथ पुर पंचायत के बेलहिया गाँव मे सोमवार की सुबह पुरानी बातों को लेकर दो पक्षो में जमकर झड़प हुई व पथराव हुआ ।पथराव में दोनों पक्षो के आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए ।घटना की सूचना मिलते ही रकसौल डीएसपी संजय कुमार झा के नेतृत्व में रामगढ़वा, रक्सौल, हरैया पुलिस सदल बल पहुंच कर गाँव मे कैम्प की है ।इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम बेलहिया गाँव के अफरोज आलम नशे में धुत हो कर महा दलित टोली में अवस्थित एक चाय दुकान पर पहुंच कर चाय की मांग की इसी दौरान कुछ लड़के भी नशे में धुत थे जिसके कारण उक्त दुकान पर ही अफरोज आलम व मुनिलाल राम के बीच मारपीट हो गयी जिसमे मुनिलाल राम के दोस्तो ने मिल कर अफरोज की पिटाई कर दी ।फिर उसके बाद अफरोज ने अपनी पिटाई की बात अपने परिजनों को बताई ,पिटाई की सूचना के बाद अफरोज के परिजनों ने रविवार की शाम महा दलित टोली में पहुंच कर पूछताछ करने लगे ,फिर उसके बाद लोगो ने बीच बचाव कर दोनों को अपने अपने घर वापस भेज दिया गया ।फिर उसके बाद सोमवार की सुबह दोनों पक्षो के बीच अचानक झड़प होने लगी फिर उसके बाद पथराव शुरू हो गया जिसमें दोनों पक्षो के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए ।घायलों में बिहारी राम की स्थिति नाजुक बताई जा रही है ।जबकि अन्य घायलों में सूरज राम,अफरोज आलम, सोई राम,बिसोरी राम,मुनिलाल राम,चंद्रिका राम व उनकी पत्नी है जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है ।वही संवाद प्रेषण तक दोनों पक्षो के बीच प्रथमिकी हेतु आवेदन थाना में नही मिला है ।घटना के बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश सिंह ने बताया कि मजाक मजाक में इतना बड़ा घटना हो गया है ।लेकिन वरीय अधिकारियों,बीडीओ राकेश कुमार , मुखिया पति मोहम्मद कलाम,पूर्व मुखियासंजीव सिंह की मौजूदगी में मामले को सुलझा लिया गया है ।इस बीच प्रशासन ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में हैं।
( रिपोर्ट:शेख मेराज आलम )