।
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल नगर परिषद को छूते हुए गुजरने वाली सरिसवा नदी के तट पर लोगों का रहना मुश्किल हो चला है।मानव व पशुओं के सड़ान्ध से रहना मुश्किल है।जिसको ले कर स्थानीय युवाओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया है।
मामला शहर के वार्ड नंबर 24 के नागा रोड शिवपुरी मुहल्ला का है।जो सरिसवा नदी के तट पर बसा हुआ है। इस मुहल्ला के लोगों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि अक्सर नेपाल के तरफ से मानव व जानवरों का शव बहकर आता है और नदी के किनारे झाड़ियों में फंस जाता है। वही पर सड़ गल जाने से नदी के किनारे रहने वाले मुहल्लावासियों का रहना दूभर हो जाता है। बरसात के दिनों मेंं जानवरों और मनुष्यों के शव का नदी के किनारे आकर रुकने सिलसिला अक्सर लगा रहता है। पिछले दिनों भी एक मानव शव बह कर आ गया था।जिसे बरामद किया गया।
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो यह सिलसिला वर्षो से जारी है। लेकिन इस समस्या का अबतक कोई समाधान नही हुआ। अंततः मुहल्ले वासियों स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रंजीत सिंह से इस समस्या का समाधान करने के लिए पहल करने का आग्रह किया।
जिसके बाद रंजीत सिंह ने उक्त मुहल्ला का निरीक्षण कर नगर पार्षद संजय कुमार से पहल कर समस्या समाधान करने का पहल किया।नगर पार्षद ने बताया कि उचित पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि पानी का बहाव बढ़ने पर इस तरह की समस्या उत्पन्न होती है।नगर परिषद प्रशासन से बात कर समस्या समाधान कराया जाएगा। उधर इस समस्या से परेशान स्थानीय ग्रामीणों ने नगर परिषद के खिलाफ विरोध प्रर्दशन करते हुए अविलंब समस्या कर समाधान की मांग की है।
इस अवसर पर अरविंद जायसवाल, एबीभीपी के अंकित कुमार , जितेश कुमार, राज कुमार गुप्ता, सन्दीप लोहिया, राजन कुमार मिश्रा, मुन्ना पटेल, भोला महतों, राजेश महतो, अरुण महतो, सुरेंद्र महतो, सिकन्दर प. महतो, नन्दू कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, रामबाबू साह, श्याम बाबू साह, कमलेश्वर महतो, बीरबल चौरसिया, राजेन्द्र राम,सुरेश महतो, रामबालक महतो, विजय पटेल इत्यादि मौजूद रहें। इन लोगों ने ने बताया कि इन सड़े गले शव के बदबू से घर से बाहर और छत पर निकलना मुश्किल हो गया है।लेकिन,नगरपरिषद या जन प्रतिनिधि ध्यान नही देते।