र
रक्सौल।(vor desk )। वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है ।साथ ही इन दिनों पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। रक्सौल शहर भी कोरोना संक्रमित मरीजों की जद में है । सांँस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ती जा रही है तथा उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर दिया जा रहा है। ऐसे में बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रक्सौल इकाई ने एक नई पहल की है ।अस्पतालों में भीड़ कम हो तथा मरीज घर में कोंरन्टाइन होकर कोरोना का मुकाबला करें ।इसके लिए सम्मेलन की ओर से नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर देने की पहल हुई है।कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर बैंक की शुरुआत की गई है । सम्मेलन के रक्सौल इकाई के अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया एक- दो दिनों में ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ हो जाएगा। सिलेंडर के लिए उपयोगकर्ता को एक निश्चित राशि सिक्योरिटी मनी के रूप में जमा करनी होगी जो सिलेंडर वापसी पर उक्त सिक्योरिटी मनी वापस कर दी जाएगी। महेश अग्रवाल ने यह भी बताया कि अगर किसी को अॉक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होगी तो वह मो.नं 9431811113 ,9431032086,7903983450,9162101910,9470842446पर फोन कर इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि आवश्यकता होने पर सिलेंडरों की संख्या बढा़ई जा सकती है । सम्मेलन की इस अनूठी पहल का भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह , संभावना के अध्यक्ष भरत प्रसाद गुप्त , डॉ. अमरेन्द्र कुमार , ध्रुव सर्राफ , अजय मस्करा , धनोठिया , रामनरेश सिंह , सीता पाण्डेय , उमेश सिकारिया , रजनीश प्रियदर्शी आदि ने स्वागत किया है ।