रक्सौल।( vor desk )।सीमाई शहर रक्सौल में कोरोना ब्लास्ट के बाद रेल विभाग अलर्ट है। रक्सौल स्टेशन पर आइसोलेशन कोच को तैनात किया है।जिसमे मरीजों को आइसोलेट करने से ले कर इलाज तक कि व्यवस्था होगी।राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिल कर इस आइसोलेशन कोच में संक्रमितों के इलाज व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।
बता दे कि पहले ही रेल विभाग के निर्देश पर रक्सौल स्थित रेलवे डिपो में करीब पचास आइसोलेशन कोच का निर्माण किया गया था।अब उच्चस्तरीय निर्देश पर गुरुवार को रक्सौल स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर अत्याधुनिक संसाधन से युक्त आइसोलेशन कोच को मरीजो के लिए तैनात कर दिया गया है।
बताया गया है कि इसमे कुल 21 कोच है।जिसमे 18 कोच मरिजो के लिए और तीन मेडिकल टीम के लिए बनाया गया है।सभी कोचो मे मेडिकल वेस्टेज के लिए डस्बीन,ऑक्सीजन सिलेंडर व वेनिटीलेटर की सुविधा ,बाथरुम में स्नान के लिए साधन भी व्यवस्था है। बताया गया है कि कोच की खिड़की व सीट के हिसाब से मच्छरदानी भी लगाया गया है। डाक्टरों के लिए भी एक केबीन बनाया गया है।जहां से वे कोच की मॉनिटरिंग व मरीजों का इलाज कर सकेंगे।
इस कोच में सुविधा व इलाज के मद्देनजर रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को निर्देशित किया गया है।जिसको ले कर एक टीम ने कोच का निरीक्षण किया और संसाधन व आवाश्यकता का जायजा लिया।
इस क्रम में प्रखंड मुल्यांकन अनुश्रवण सहायक सह बीसीएम विपुल कुमार, युनीसेफ के बीएमसी अनील कुमार ने अवलोकन के बाद अपनी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित कर दी है।
स्टेशन अधीक्षक अनील कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि विभागीय निर्देश पर कोच रेडी कर दिया गया है।मौके पर तैयारी को ले कर एक बैठक हई,जिसमे रेलवे के सम्बन्धित अधिकारी व सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।( रिपोर्ट:गणेश शंकर )