रक्सौल।( vor desk)।रक्सौल प्रखंड के लक्ष्मीपुर लछुमनवा पंचायत के सेमरी उपाध्याय टोला गांव स्थित वार्ड नंबर 13 में गुरुवार को नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन बी डी ओ कुमार प्रशांत एवं मुखिया शैला देवी ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ कुमार प्रशांत ने कहा कि महादलित बस्ती में इस समुदायिक शौचालय का निर्माण किया जा रहा है।जिस महादलित के घर में शौचालय नहीं है उन्हें इससे सुविधा होगी।खुले में शौच से मुक्ति के लिए इस सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है। करीब तीन लाख की लागत से निर्मित छह सीट वाले इस सामुदायिक शौचालय में महादलित परिवार के 30 व्यक्ति शौच व स्नान करने के लिए इसका प्रयोग करेंगे। इस शौचालय की साफ – सफाई व रख – रखाव की सारी जिम्मेवारी लाभुक परिवारों की होगी।
इस शौचालय के प्रयोग से जहां महादलित परिवार के लोगों को खुले में शौच को जाने से मुक्ति मिलेगी। वहीं खुले में शौच को जाने से फैलने वाली बीमारियों से निजात भी मिलेगी।
मौके पर मुखिया पति अलखदेव राय, स्वच्छता समन्वयक मनीष कुमार, जे ई कर्ण कुमार, पंचायत सचिव सुधीर कुमार यादव, विकास मित्र उमाशंकर राम, अमित कुमार उपाध्याय समेत सभी लाभुक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।