रक्सौल।( vor desk )।सरिसवा नदी में एक शव के दिखने के बाद अटकलों का बाजार गर्म है।कहा जा रहा है कि उक्त शव नेपाल की ओर से बह के आया है।और वह कोरोना मरीज का हो सकता है।जिसे नेपाली प्रशासन व सेना ने बीरगंज मैत्री पुल के पास दफनाया था।कयास लगाया जा रहा है कि नदी में उफान व कटाव से उक्त शव बह कर यहां पहुंच गया हो।
सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को यह शव कुछ लोगों ने तब देखा जब वे दाह संस्कार को नदी तट पहुंचे।उक्त बह कर आये शव से बदबू आने से लोग उसे देखने पहुंचे व हो हल्ला किया।स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि उक्त शव कोरोना मरीज का है।
बताया गया है कि कोइरिया टोला के स्थित त्रिलोकी नगर मन्दिर के पास बने पुल के नीचे साइफन के निकट उक्त शव देखा गया।
हालांकि,इस बाबत समाचार प्रेषण तक कोई पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी के जांच के लिये पहुंचने की सूचना नही मिली है।लिहाजा,जांच के बाद ही आधिकारिक पुष्टि हो पाएगी की शव किसका है।कैसे आया।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )