रक्सौल।(vor drsk )।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, उनकी पत्नी और मां कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रदेश कार्यालय में कोरोना की दस्तक के बाद हुई जांच में बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके अलावा उनकी पत्नी और मां भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।इसके बाद उनके समर्थक उनके ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं ।
बताया गया है कि पटना से लौटने के बाद संजय जायसवाल की कोरोना जांच कराई गई, जिसके बाद उन्हें पॉजिटिव पाया गया है।
इस खबर के वायरल होने के बाद समर्थक उनका हाल चाल जानने को बेचैन हो गए।और उनकी सलामती की दुआएं मांगने लगे।
इस बीच ,संजय जायसवाल के भाई दीपक जायसवाल ने बताया कि जांच में मां और भाभी (संजय जायसवाल की पत्नी) भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। घर में परिवार के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।जानकारी के अनुसार संजय जायसवाल को सर्दी खांसी व हल्का बुखार था।पिछले सप्ताह वह पार्टी की क्षेत्रीय बैठक में शामिल होने आए थे।
बता दे कि डॉक्टर संजय जायसवाल खुद डॉक्टर हैं।साथ ही उनकी मां व पत्नी भी डॉक्टर हैं।
इस बीच भाजपा के शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व सांसद प्रतिनिधि डॉ प्रो0 अनिल कुमार सिन्हा ने दावा किया है कि लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ0 संजय जायसवाल पूरी तरह स्वस्थ हैं ।उनके परिवार में माँ एवं धर्मपत्नी भी स्वस्थ हैं। सभी कोरोना पॉजिटिव हैं और होम कोरेन्टीन हैं ।
उन्होंने बताया कि बुधवार को जूम मीटिंग में डॉ0 जायसवाल ने भाजपा बिहार प्रदेश के पदाधिकारियों,मंच-मोर्चा के अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के संयोजकों से बात की ,संबोधित किया और हिम्मत बंधाया । अस्वस्थता का कोई नामोनिशान उनके चेहरे पर परिलक्षित नहीं हो रहा था ।बैठक में कई महत्वपूर्ण विन्दुओं पर चर्चा की ।
उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में भी डॉ0 जायसवाल एवं उनके सहयोगियों द्वारा सभी कार्य संपादित किया जाता रहा, कभी रुके नहीं , कार्यकर्ताओं के सुख-दुःख में शामिल होते रहे। कहते भी थे कि कोरोना से कोई नहीं बचेगा । न कोई लक्षण और न ही किसी प्रकार का दिक्कत फिर भी पॉजिटिव निकल गया ।आज भी सबों का हौसला अफजाई करते रहे । माँ उन्हें एवं उनके परिवार को शीघ्र स्वस्थ करेगी। बल्कि कोरोना के कारण 14 दिनों का शारीरिक आराम करने का अवसर प्राप्त होगा ।
इधर,उनके समर्थकों ने उनके लिए न केवल प्रार्थना की।बल्कि,उनकी हौसलाफजाई भी की।उनके समर्थक अन्नू शर्मा ने उनके स्वस्थ्य होने की कामना के साथ उनका हौसला बढ़ाने के लिए रामधारी सिंह दिनकर की कविता का अंश ही उद्धरित कर दिया:-“सच है, विपत्ति जब आती है,
कायर को ही दहलाती है,
शूरमा नहीं विचलित होते,
क्षण एक नहीं धीरज खोते,
विघ्नों को गले लगाते हैं,
काँटों में राह बनाते हैं।
वहीं,बीजेपी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य ने कुछ यूं दुआ की-“हर चुनौतियों को पार किया है,सबको अपने साथ लिया है,कठिन वक्त है मगर मिट जाएगा,आगे सफलता का परचम लहराएगा!”