रक्सौल।( vor desk )।पूर्वी चम्पारण जिले का सीमावर्ती शहर रक्सौल में सोमवार को फिर ‘कोरोना ब्लास्ट ‘हुआ है।इस बार 95 संक्रमित मिले हैं।इससे पहले एक साथ दस संक्रमित मीले थे।इस लिहाज से कोरोना ने रक्सौल में इतिहास बनाया है।बताया गया है कि रक्सौल में कुल कोरोना मरीजो की संख्या 107 पहुंच गई है।इसमे वार्ड 20 के एक मरीज को मोतिहारी रेफर किया जा चुका है।वहीं,रक्सौल के वार्ड 4 स्थित सूंदर पुर में भी एक मरीज मिला है।
हालांकि, अभी भी जांच रिपोर्ट पेंडिंग है।आगामी दिनों इस आंकड़े के बढ़ने की आशंका है।कुल मिला कर रक्सौल की स्थिति भयावह होती दिख रही है।
बताया गया है कि सोमवार को आये 95 लोगों की कोरोना संक्रमितों की लिस्ट में रक्सौल पीएचसी के एक डॉक्टर भी हैं।सभी की स्थिति ए सिंटोमेटीक यानी नॉर्मल बताई गई है।साथ ही होम कोरेण्टाईन का निर्देश दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि रक्सौल में एक युवती के संक्रमित पाए जाने के बाद 2 जुलाई को 212 व एक सब इंस्पेक्टर के संक्रमित पाए जाने पर कुल 202 लोगों की सेमपीलिंग की गई थी।यानी कुल 414 सेमपीलिंग हुई थी।इसी में यह 105 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।जबकि,दो लोगों की जांच मोतिहारी हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि उक्त युवती व सब इंस्पेक्टर अब निगेटिव हो चुके हैं।जबकि,इसके पहले भी कुल चार लोग ठीक हो चुके हैं।जबकि,अब 105 लोग होम कोरेनटाइन हैं।दो लोग मोतिहारी रेफर किये गए हैं।इसी बीच रविवार को एक संक्रमित रक्सौल नगर के वार्ड 4 सुंदरपुर में मिला है।
बताया गया है कि सोमवार को कोरोना पॉजिटिव की लिस्ट आई है,उसमे रक्सौल नगर परिषद के वार्ड 1,3,7,8,10,12,13,20,22,25 के लोग शामिल हैं।जिसमे महिला व बच्चे भी शामिल बताये गए हैं।
नोडल पदाधिकारी ने की पुष्टि:बताया गया है कि पूर्वी चम्पारण जिला में सोमवार को कोविड -19 के कुल 130 पॉजिटिव मरीज मिले है। इस बाबत जिला नोडल पदाधिकारी डा रंजीत राय ने बताया कि
109 लोग आरटीपीसीटी से हुए जाँच में पॉजिटिव आये।जबकि,21 लोग त्रुनेट से मोतिहारी में हुए जाँच में पॉजिटिव मिले है।
जिसमें रक्सौल के 95, मोतिहारी के 22 चकिया के 7 व मधुबन के छह कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल हैं।
चिकित्सको की सलाह,बरतें सावधानी:रक्सौल के होम्यो पैथ चिकित्सक डॉ अनिल श्रीवास्तव ने आम लोगों से अपील किया है कि वे डरें नही,बल्कि, कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करें ।मास्क पहने,सोशल डिस्टेंस अपनाएं और बेवजह घर से निकलें।
उन्होंने कोरोना संक्रमितों के लिए कहा है कि होम कोरेण्टाइन रहें।निर्देशों क़ा अनूपालन करें।चिकित्सकीय सलाह पर अमल करें।
भारी पड़ी लापरवाही:कहा जा रहा है कि मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंस के साथ कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन के बजाय जम कर इन नियमो के उल्लंघन के कारण ‘कोरोना ब्लास्ट’ हुआ।
कण्टोमेन्ट जोन में लापरवाही:बताया गया है कि स्वास्थ्य विभाग की सिफारिश पर कण्टोमेन्ट जोन बनाया गया है।रक्सौल नगर परिषद के वार्ड 12,16 व 20 के अलावे हरैया में कंटोमेन्ट जोन बनाया गया है।लेकिन,इसमें न तो प्रशासनिक सख्ती दिख रही है।ना ही नियमो का अनुपालन।इन क्षेत्रों में व्यवसायिक गतिवधियां भी दिख रही हैं।प्रतिनियुक्त अधिकारियों के आंख मिचौली की चर्चा तेज है।
फूल लॉक डाउन की मांग:रक्सौल में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा के बाद लॉक डाउन की मांग तेज हो गई है।इस बाबत प्रो0डॉ0 स्वयं भू शलभ,नगर जनता दल यू अध्यक्ष सुरेश कुमार ,भारत विकास परिषद के सचिव उमेश सिकरिया ,आदि ने रक्सौल समेत जिला में पूर्ण लॉक डाउन की मांग की है।