बैठक में 25 में से सभापति सहित मात्र 19 पार्षद हुए शामिल, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 17, विरोध में मात्र 1 पार्षद ने दिए मत
रक्सौल ( vor desk)। नगर परिषद के उप सभापति काशीनाथ प्रसाद की कुर्सी अंततः छीन ही गई।
सोमवार को नगर परिषद में उप सभापति पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को ले कर बैठक आहूत थी। नप कार्यालय के सभागार में सभापति उषा देवी की अध्यक्षता में आहूतविशेष बैठक में मत विभाजन के लिए मतदान हुआ।इस दौरान प्रस्ताव के पक्ष में 17 पार्षदों ने मत दिया। वहीं प्रस्ताव के विरोध में मात्र एक पार्षद ने ही मत दिया।
बैठक में नप के कुल 25 पार्षदों में से मुख्य पार्षद सहित मात्र 19 सदस्यों ने ही हिस्सा लिया। वहीं सभापति को बैठक की अध्यक्षता करने के कारण मत विभाजन में मात्र 18 सदस्यों ने ही हिस्सा लिया।
मत विभाजन के परिणाम की घोषणा होते ही नप के ई ओ गौतम आनंद एवं मुख्य पार्षद उषा देवी ने संयुक्त रूप से उप सभापति की कुर्सी छीन जाने की विधिवत घोषणा कर दी।
बैठक अपने निर्धारित समय ग्यारह बजे से शुरू हुई। एक घंटे बाद बारह बजे तक बैठक में मुख्य पार्षद सहित मात्र 19 पार्षद शामिल हुए।
बैठक की कार्यवाही आरंभ होते ही वार्ड पार्षद सुभाष सिंह ने उपसभापति काशी नाथ प्रसाद के विरुद्ध पिछले 3 जुलाई को पन्द्रह पार्षदों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव की प्रति को पढ़कर सुनाया गया।जिस पर पार्षद महम्मद अब्बास ने कहा कि उप सभापति ने सदन का विश्वास खो दिया है।इसके बाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने समवेत स्वर से प्रस्ताव के पक्ष में जबाब दिया।
बता दें कि उप सभापति पर पार्षदों को दिग्भ्रमित कर गुटबाजी को बढ़ावा देना, गलत सूचना पार्षदों के बीच देना, ताकि नगर परिषद का माहौल विषाक्त बना रहे, नगर परिषद के विकास में अपेक्षित सहयोग नहीं देना व नगर परिषद के राजस्व में वृद्धि के लिए सार्थक सहयोग नहीं करने का आरोप नगर पार्षद जितेंद्र दत्ता एवं अन्य 14 पार्षदों ने लगाया था।
जिसके बाद यह विशेष बैठक आहूत हुई थी।
बताया गया कि चर्चा के बाद मत विभाजन हुआ।जिसमें कुल 18 पार्षदों में 17 प्रस्ताव के पक्ष में तो एक सदस्य ने विरोध में मत दिया।
मौके पर मत विभाजन में हिस्सा लेने वाले पार्षदों में विश्वनाथ साह, सुभाष चंद्र सिंह, अर्चना देवी, जितेन्द्र दत्ता, घनश्याम गुप्ता, हसीना खातुन, कुंदन कुमार, रवि कुमार, रीता देवी, रोहिणी साह, म0 अब्बास, अमूल नशा, खुशबू देवी, सत्यम श्रीवास्तव, उषा देवी, गायत्री देवी, जयमंती देवी एवं पन्ना देवी आदि शामिल थे।
अनुपस्थित रहे काशी नाथ प्रसाद:उप सभापति काशी नाथ प्रसाद विशेष बैठक से अनुपस्थित रहे।बता दे कि सभापति पर अविश्वास प्रस्ताव को ले कर हुई विशेष बैठक में उन्होंने अध्यक्षता की थी।उनके पाले में दो गेंद थे।एक बैठक स्थगित करना व दूसरा अविश्वास प्रस्ताव खारिज करना था।पहले तो उन्होंने स्थगन की घोषणा कर दी।बाद में उन्होंने बैठक पंजी पर हस्ताक्षर कर दिए।जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।सभापति में विजयोत्सव भी मना लिया।इसके बाद से उप सभापति काशी नाथ प्रसाद ‘साइलेंट मोड़’ में आ गए।सूत्रों के मुताबिक,उन्होंने ‘ हॉर्स ट्रेडिंग ‘से भी अपने को अलग कर लिया।
नए उप सभापति का होगा चुनाव :
कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनन्द ने बताया कि इसकी सूचना निर्वाचन विभाग को दे दिया गया है।निर्वाचन आयोग द्वारा तिथि निर्धारण होते हीं चुनाव की प्रक्रिया होगी।
कड़ी रही सुरक्षा:
विशेष बैठक को देखते हुए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए थे।दण्डाधिकारी के रुप में सीओ विजय कुमार समेत इंस्पेक्टर अभय कुमार व हरैया ओपी प्रभारी धुरुव प्रसाद आदि महिला पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।