रक्सौल।( vor desk )।बिहार में मानसून पूरी तरह से एक्टिव है. जिस वजह से मौसम में काफी बदलाव आ रहा है. पूरे बिहार में हर रोज रुक-रुक कर हल्की-हल्की बारिश हो रही है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरे बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि मौसम की वर्तमान गतिविधि और संख्यात्मक मौसम मॉडल के आंकलन के अनुसार राज्य में भारी वर्षा होने की संभावना है.
प्रदेश के सभी जिलों और खासकर के उत्तरी बिहार के नेपाल से सटे जिलों में 24 घंटे के बाद अगले 72 घंटे के दौरान भारी बारिश और वज्रपात की संभावना व्यक्त की है. इसके कारण जान-माल की हानि होने के साथ-साथ निचले स्थान में जलजमाव, यातायात बाधित, बिजली सेवा बाधित, नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना है.
घरों से कम निकलें बाहर
मौसम विभाग के मुताबिक इसका मुख्य प्रभाव नेपाल के तराई से सटे क्षेत्र, उत्तर और मध्य बिहार के जिले जैसे पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से भी अपील की है कि लोग उचित सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें. अपने घरों से बाहर कम निकलें. वहीं, मौसम विभाग ने किसानों से अपील की है कि बिजली चमकने या गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई देने पर पक्के घर में शरण लें.
*रक्सौल प्रशासन ने किया अलर्ट
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में रक्सौल की एसडीओ सुश्री आरती ने भारी बारिश एवम ठनका को लेकर रेड अलेर्ट जारी किया है.उन्होंने अनुमण्डल के सभी बीडी ओ एवम सीओ को निर्देशित किया है कि अपने अपने प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायत में लोगों को सावधान करने के लिए माईकिंग करें।
*तटबंधो की जाँच करें.त्वरित रिपोर्ट दें.
- प्रमुख एवम मुखिया के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार करेंगे की प्रभावित लोगो को कैसे निष्क्रंमन किया जाए.
- उक्त गतिविधियों की फोटोग्राफी एवम विडियो बना कर आपदा व प्रशासन को रिपोर्ट दें.