Sunday, November 24

रक्सौल को ‘नरक’ से मुक्ति दिलाने के लिए स्वच्छ रक्सौल ने शुरू किया आंदोलन,पहले दिन नगर परिषद में धरना!

रक्सौल।(vor desk )।नेपाल से निकलने वाली पहाड़ी नदियों से हर वर्ष बाढ़ का कहर बरपता है।इस बार भी मौसम विभाग ने अलर्ट कर रखा है।लेकिन,रक्सौल की स्थिति कुछ अलग है।यहां मॉनसून शुरू होते ही जल जमाव से शहर परेशान हो जाता है।इस बार मॉनसून के बीच अनुमण्डल कार्यालय भी पिछले दिनों फिर जल प्लावित हो गया।तो,शहर के दर्जन भर वार्ड में जल जमाव का संकट अभी से दिख रहा है।इस समस्या के समाधान को ले कर स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में आंदोलन शुरू कर दिया गया है।इसी बीच,पूर्वी चंपारण के डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने नगर परिषद को इस समस्या के समाधान का अल्टीमेटम दिया है।तो,कार्यपालक पदाधिकारी का वेतन भी रोक दिया है।

इधर,स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह बुधवार को नगर परिषद के नए भवन में ही धरने पर बैठ गए।उनकी जिद थी कि सभापति उषा देवी आये और वार्ता करें।समस्या का समाधान करें।लेकिन,ऐसा नही हुआ।

नगर परिषद के मुख्य द्वार पर संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने धरने के क्रम में कहा कि हम जनवरी से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं।लेकिन, निदान की पहल नही हो सकी है।यही आलम रहा तो शहर का दर्जनों वार्ड जल मग्न हो जाएगा।

उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी से वार्ता में शहर को जल-जमाव से मुक्ति व रोड-नाले के निर्माण माँग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने के एजेंडा को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि नगर परिषद सभापति व पार्षदों ने जल जमाव के बाद घर आने जाने का रास्ता बदल लिया है।लेकिन,आम पब्लिक कहाँ जाएं?वे तो वाहन से घर पहुंच जाते हैं।बच्चों समेत घर वालो का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।कोरोना संकट में यह लापरवाही और गम्भीर हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह आंदोलन नही रुकेगा।हम पार्षदो को भी घरेंगे।इस समस्या का समाधान सभापति करें,एमपी एमएलए करें,या अधिकारी..कोई भी करे, लेकिन करे,वरना यह आंदोलन जारी रहेगा।

अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि आज पहला दिन है और यह आंदोलन तब तक चलता रहेगा, जब तक कि शहर को जल-जमाव से मुक्ति, खराब पड़े रोड व नाले निर्माण के साथ जल-निकासी का समुचित उपाय नहीं हो जाता।

बता दे कि रक्सौल में नव पदस्थापित हुई एसडीएम आरती ने भी जब नगर का निरीक्षण की तो नगर परिषद के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए उसे 30 जून तक उक्त समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया ।लेकिन,उल्टे अनुमण्डल कार्यालय परिसर जल प्लावित हो गया।

इधर, बताया गया कि सभापति उषा देवी कार्यालय में नही दिखी।जबकि,कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने जल-जमाव से मुक्ति व रोड-नाला निर्माण का आश्वाशन दिया है।उन्होंने कहा कि लो लैंण्ड के कारण जल जमाव की समस्या कई वार्ड में है।जिसके समाधान के लिए हम प्रयासरत हैं।जहाँ जल जमाव है,वहाँ ,पम्पिंग सेट से पानी निकाला जा रहा है।नालों की सफाई के लिए निर्देश दिया गया है।समस्या के निदान के लिए लांग टर्म प्लान भी बनाया गया है।सीवरेज सिस्टम का डीपीआर बन चुका है।

इस बीच,आंदोलनरत म राजू कुमार, अमर लाल दास, अरविंद जायसवाल, गौरव केशन, राज कुमार, अंकित कुमार, प्रशान्त कुमार, ओमप्रकाश ठाकुर, मनोज चौरसिया, राजन प्रसाद, जगरनाथ साह, रितेश साहनी, मनोज श्रीवास्तव, राहुल कुमार, आशीष ठाकुर, पवन पाण्डे, दुर्गा प्रसाद, रोहित कुमार, स्वयंभू शलभ व मुकेश साह आदि ने कहा कि अब यह आंदोलन और उग्र होगा।पार्षदो की घेराबंदी की जाएगी।यदि वे सक्षम नही हैं,तो,इस्तीफा दे दें।पब्लिक खुद समस्या का हल ढूंढ लेगी।( रिपोर्ट:ए. दास )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!