मोतिहारी/रक्सौल।( vor desk )।तड़का गिरने से जिले में चार लोगों की मौत हो गई।इसमे आदापुर के कटकेनवा में भी एक कृषक की मौत हो गई।जिससे मातम का आलम रहा।
बता दे कि मौसम विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया था।लेकिन, जिले के पताही, बंजरिया, बनकटवा और आदापुर प्रखंड में आकाशीय बिजली(तड़का ) का कहर देखने को मिला है।इसकी चपेट में आने से मौत की दुःखद घटना हो गई।
जानकारी के अनुसार रक्सौल के आदापुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत राज दुबहां अंतर्गत कटकेनवा गावँ में जहाँ तड़का के चपेट में आने से सुबह साढ़े सात बजे मनोज यादव(40 वर्ष ) की मौत हो गई।वहीँ,बंजरिया प्रखंड के अजगरवा गांव में धान का बिचड़ा उखाड़ रहे सुरेश सहनी आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।जबकि उनके साथ घटनास्थल पर मौजूद चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।इसी तरह पताही प्रखंड के परसौनी कपूर गांव में वज्रपात से शौच के लिए सरेह की तरफ निकली अनीता देवी की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक अनीता देवी के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।चौथी घटना बनकटवा के कोदरकट में घटी है।जहां खेतों में काम कर रहे गौरीशंकर सिंह की मौत आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हो गई।
बता दे कि आदापुर के कटकेनवा में भी खेतों में काम कर रहे मनोज यादव की मौके पर ही वज्रपात से मौत हो गई। जिले के चार प्रखंडों में वज्रपात से हुए मौत के बाद पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, आपदा विभाग के अनुसार मृतकों के परिजन को आपदा राहत कोष से अनुग्रह राशी दी जाएगी।