Sunday, November 24

नागरिकता संसोधन विधेयक के खिलाफ जसपा के छात्र नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन!

बीरगंज।( vor desk )।जनता समाजवादी पार्टी नेपाल के भातृ संगठन’ राष्ट्रिय विधार्थी संघ’ के बीरगंज स्थित ठाकुर राम बहुमुखी क्याम्पस ईकाइ कमिटी ने गुरुवार को नागरिकता संसोधन विधेयक के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन किया और इसे खारिज करने की मांग की।

बीरगंज के घण्टाघर चौक पर नागरिकता विधेयक के विरोध में छात्रों ने हाथ मे प्लेकार्ड लेकर घण्टो प्रर्दशन किया। उक्त विरोध कार्यक्रम में विधार्थी नेता अंकित मिश्रा, राजु गुप्ता, शिवहरि तिवारी, कृष्णा साह, महसिन राजा, अब्दुल हवारी, फिरोज अंसारी, अमन अंसारी, शहजाद, रंजन गुप्ता, प्रतीक पटेल, साजन केसरी, सोनु सिंह, शशी पांडे, आजाद हुसेन, निरज साह, राजकुमार सिंह, राजु श्रीवास्तव, म. सज्जाद समेत अन्य विद्यार्थि नेताओ की उपस्थिति रही। बिकाश मेहता के अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता राष्ट्रिय विधार्थी संघ के जिल्ला उपाध्यक्ष विक्की राज पटेल ने अपने सम्बोधन के क्रम में ओली सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि विभेदपूर्ण कानून को हम हरगिज नही मांनेगें।यदि जबरन थोपने की कोशिश हुई,तो,देश के छात्र व आमजन चुप नही बैठेगें।उन्होंने नागरिकता विधेयक के खिलाफ सम्पूर्ण विद्यार्थियों को सड़क पर उतरने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन ठा.रा.ब. ईकाइ सचिव सगिर अली ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!