Sunday, November 24

कोरोना मरीज मिलने के बाद रक्सौल में घोषित कण्टोमेन्ट जोन में 30 घर के 182 लोग सूचीबद्ध,अब होगा जांच के लिए सेंपलिंग !


रक्सौल।(vor desk )।हरिसिद्धि प्रखण्ड में पदस्थापित रक्सौल की एक युवती में कोविड 19 की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य महकमा ने सर्वे किया है। रक्सौल बाजार के वार्ड संख्या 12 में उक्त कोविड संक्रमित के आवासीय परिसर से जुड़े इलाके को कन्टमेंट जोन घोषित किया गया है ।साथ ही इस रोग को नही फैंलने देने और सन्दिग्ध मरीजो की पहचान के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

इसको ले कर बुधवार को रक्सौल पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शरत चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में डब्लू एचओ व यूनिसेफ की टीम ने इलाके का सर्वे किया।वहीं, संक्रमित मरीज के परिजनों को होम कोरेण्टाइन मे रहने व मरीज को अलग कमरे में रहने का निर्देश दिया,ताकि,कोई सम्पर्क में न आ सके।

इस क्रम में डब्लू एचओ के एफएम अनिल कुमार व यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार की टीम ने सर्वे किया।इस दौरान सुपरवाइजर देवेश कुमार मिश्रा,रूपेश कुमार वार्ड पार्षद घनस्याम प्रसाद समेत बप्पी साह आदि मौजूद रहे।

पीएचसी सूत्रों ने बताया कि कण्टोमेन्ट जोन परिधि में ओल्ड एक्सचेंज रोड के कुल 30 घर को चिन्हित किया गया है।जिसमे करीब 182 लोगों को लाइन लिस्टिंग में शामिल किया गया है।सूत्रों ने बताया कि कम से कम 27 लोगों की सैम्पलिंग की जा सकती है।

बताया गया है कि कोरोना संक्रमित युवती की स्थिति नॉर्मल है।वहीं,अब तक जांच में कोई ‘रिस्क’ में नही पाया गया है।

।पीएचसी सूत्रों के अनुसार कण्टोमेन्ट जोन में एक दूसरे के घर आवाजाही नही करने ,होम कोरेनटाइन किये लोगों को घर से नही निकलने ,बहुत जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने पर मास्क,सैन्टाइजर,आदि का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है।साथ ही इससे लगे बफर जोन के लोगों को जागरूक भी किया गया।कहा गया कि लक्षण दिखने पर तुरन्त पीएचसी को सूचना दे।
पीएचसी सूत्रों के मुताबिक,होम कोरेनटाइन किये गए लोगों का 28 दिनों तक डेली फॉलो अप किया जाएगा ।ताकि,रोग के लक्षणों व हालत की जानकारी होती रहे।सूत्रों ने बताया कि जिला से टीम के पहुंचने पर गुरुवार को सेम्पलिंग की प्रक्रिया होगी।
बता दे कि इससे पहले रक्सौल में कुल दो लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी।जो क्रमश: हल्द्वानी व गुड़गांव से लौटने पर कोरेनटाइन किये गए थे।जो ठीक हो चुके हैं।लेकिन,हरिसिद्धि में सेंम्पल टेस्टिंग रिपोर्ट के बाद पहली बार यहाँ मरीज को जहां होम कोरेनटाइन किया गया है।बता दे कि इस मामले में बीती रात्रि स्थानीय लोगों ने संक्रमित युवती को हॉस्पिटल भेजने की मांग उठाई।जिसके बाद रक्सौल थाना के इंस्पेक्टर अभय कुमार ने सदल बल पहुंच कर कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!