काठमांडू/बीरगंज।(vor desk ) । जनता समाजवादी पार्टी( नेपाल) ने नागरिकता विधेयक के विरोध में मंगलबार को काठमांडू में जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया है । माइतीघर मण्डला से शुरु प्रदर्शन नयां बानेश्वर पहुँचकर सभा में परिणत हो गया था ।
उक्त सभा को सम्बोधन करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व प्रधानमन्त्री डा. बाबुराम भट्टराई ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है, जनता विरोध में उतर कर सड़क पर आने लगी है।सरकार विरोधी जनता की मानसिकता को ड्राइभर्ट करने के लिए नागरिकता विधेयक लाया गया है । इसी तरह डा. भट्टराई ने कहा कि नागरिकता विधेयक जनता की भावना, महिला–पुरुष समानता और संविधान के मर्म विपरित भी है ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए डा. भट्टराई ने प्रधनमन्त्री केपीशर्मा ओली द्वारा सार्वजनिक कथन ‘भारत मुझे प्रधानमन्त्री से हटाना चाहता है’ की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह भी उनकी एक चाल है । उनका कहना है कि अगर ऐसा ही है तो प्रधानमन्त्री ओली क्यों राजदूत को बुलाकर स्पष्टीकरण नहीं लेते हैं ? उन्होंने आगे पूछा– ‘प्रधानमन्त्री के विरुद्ध षडयन्त्र करनेवाले लोगों को क्यों देश निकाला नहीं किया जाता ?’
काठमांडू की सड़कों पर हुए इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के अध्यक्षद्वय महन्थ ठाकुर, उपेन्द्र यादव, पूर्व प्रधानमन्त्री बाबुराम भटराई, अशोक राई, महेन्द्र यादव, शरतसिंह भण्डारी, हिसिला ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया।
इधर,देश व्यापी विरोध प्रदर्शन का क्रम बीरगंज, कलैया,गौर,समेत प्रदेश दो के अलावे अन्य जिलों में भी जारी रहा।सड़को पर पीएम ओली के खिलाफ खूब नारे लगे।भारत -नेपाल मैत्री जिंदाबाद की गूंज भी रही।
इसी बीच बीरगंज में हल्ला बोल रैली निकाली गई।जिसका समापन घण्टाघर पर आयोजित सभा मे हुआ।
सभा मे साांस दलक्ष्मण लाल कर्ण,पूर्व मंत्री करीमा बेगम व मेयर विजय सरावगी आदि ने चेतावनी दी कि यदि जबरदस्ती विभेदकारी व महिला विरोधी कानून को थोपा गया,तो,हम चुप नही बैठेंगे।उन्होंने कहा कि पीएम ओली अपनी सरकारव अपनी नाकामी छुपाने के लिए इस बिल को थोपने का षड्यंत्र के कर रहे है।।उन्होंने कहा कि मधेश की जनता सड़क से संसद तक घेराव करेगी।
उन्होंने कहा कि ऐसे कानून के कारण भारतीय लोग अपनी बेटी का ब्याह नेपाल में नही करेंगे।यह कानून भारत-नेपाल रिश्ते को तोड़ने वाला है।बहुमत के बल पर दादागिरी बरदाश्त नही की जाएगी।जनता इसका जबाव देगी।
इधर,रमेश कुर्मि, सिहासन कलवार, जनत अन्सारि, मुनि श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुर्मि, शिव पटेल, राम नरेश यादव,, जगदिस पटेल,सलमा खातून ,शिपु तिवारी, ओम प्रकाश सर्राफ,रेखा साह ने कहा कि दोनों देशों के बीच सदियों पुराना रिश्ता है।इससे खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा
बारिश के बीच पार्टी के अध्यक्ष राजेश मान सिंह के नेतृत्व में हजारों लोग शामिल हुए।जिसमे पूर्व मंत्री करिमा बेगम, बीरगंज महानगरपालिका के मेयर विजय सरावगी, केंद्रीय नेता शशिकपूर मिया, राजेश मान सिंह, सीपू तिवारी,ओम प्रकाश सर्राफ, मुकेश द्विवेदी, संतोष तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी,रंभा मिश्र, नीरज पांडे, सूरज पटेल, तुफैल अख्तर, अनुज गुप्ता, अजय साह, फिरोज मंसूर, पिंटू मिश्रा समेत अन्य ने रैली में हिस्सा लिया विरोध कार्यक्रम का संचालन उमेश लाल साहनी ने किया।