रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल की एक यूवती में कोविड 19 की पुष्टि हुई है।उसके बाद बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम कोरेनटाइन किया गया हैं।वहीं, रक्सौल बाजार के वार्ड 12 स्थित उक्त मरीज के आवासीय एरिया को कण्टोमेन्ट जोन घोषित किया गया है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए रक्सौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूत्रों ने बताया कि विभागीय स्तर पर हरसिद्धि में पिछले 18 जून को सैम्पलिंग की गई थी।जिसकी जांच रिपोर्ट आने के बाद होम कोरेनटाइन किया गया है।बताया गया है कि उक्त युवती हरसिद्धि प्रखण्ड स्थित सरकारी महकमे में पोस्टेड है।
स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया है कि उक्त एरिया कण्टोमेन्ट जोन घोषित किया गया है।इसीलिये उक्त एरिया में एक दूसरे के घर आने जाने व मरीज से सम्पर्क से अलग रहने का निर्देश दिया गया है।साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान व अन्य गतिविधियों के संचालन पर भी रोक लगाई गई है।
विभागीय सूत्रों ने बताया कि मरीज के घर समेत पास पड़ोस के लोगों के स्वास्थ्य जांच सर्वे शुरू किया जा रहा है।ताकि,यह पता लग सके कि कोई अन्य परिजन या पड़ोस के लोग कोविड 19 से ग्रसित हैं या नही।
सूत्रों ने बताया कि कण्टोमेन्ट जोन एरिया से लगे इलाके को बफर जोन घोषित किया गया है।वहाँ रह रहे लोगों को हिदायत दी गई है कि किसी मे कोई लक्षण हो तो सूचित करें।वहां व्यवसायिक गतिविधियां जारी रहेगी।
इधर,इस बीच मुहल्ले के लोगों ने मांग किया कि मरीज को हॉस्पिटल भेजा जाए।जिसके बाद रक्सौल के थानाध्यक्ष सह निरीक्षक अभय कुमार ने समझाया बुझाया।और कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पूर्ण अनुपालन करें।
क्या कहते है पीएचसी के चिकित्सक व अधिकारी:
कोरोना से डरने नही ,सावधानी बरतने की जरूरत है।मरीज की स्थिति सामान्य है।कहा गया कि शीघ्र ही मरीज के सम्पर्क में रहे परिजनों व लोगों की सर्वे कराई जाएगी।ताकि,अन्य कोई कोरोना से ग्रस्त है या नही इसकी पहचान की जा सके।