Saturday, November 23

निजी शिक्षको ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र,स्कूल व शिक्षकों के लिए आर्थिक सहायता की उठाई मांग !

रक्सौल।(vor desk )। प्राइवेट स्कूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसिएशन, पूर्वी चंपारण की एक बैठक रक्सौल के गम्हरिया चौक स्थित लाईम लाइट एकेडमी में शिवपूजन पटेल की अध्यक्षता में हुई।

जिसमें बताया गया कि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमाईल साहब के निर्देशानुसार जिले भर के निजी शिक्षको ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। पूरे देश के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 700 सौ से अधिक जिलो के 2 लाख से अधिक निजी स्कूलों के संचालक और उनसे संबद्ध निजी शिक्षको ने 20 लाख पत्र प्रधानमंत्री को लिखा भेजा है।

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया गया कि उक्त पत्र में यह मांग किया कि कोविड 19 के कारण लाकडाउन के दौरान 4 माह से बंद निजी स्कूलों में कार्यरत शिक्षको, कर्मचारियों एवं निदेशकों की स्थिति दयनीय हो चुकी है।देश के नौनिहालों और बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक भुखमरी के दौर से गुजर रहे है।
अतः प्रधानमंत्री इस विषय पर ध्यान देते हुए जब तक स्कूल बंद रहते है तबतक निजी स्कूलों तथा शिक्षको की आर्थिक सहायता करने का कष्ट करें।जिससे निजी शिक्षको तथा उनके परिवार का भरण पोषण हो सके और वे भूखो मरने से बच सके।
आज के बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार सिंह, सचिव अमरुल हक़,उपाध्यक्ष साइमन रेक्स,मुस्तकीम सर,रजनीश सिंह, सुबाष भारद्वाज, श्यामबाबू जी,सज्जाद अहमद मशरुर,साजिद जी,मंटू सिंह आदि निदेशक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!