रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के कौड़िहार रोड स्थित एक तेल मिल से मिल सञ्चालक का फंदे से झूलता शव बरामद किया गया है।
रक्सौल थाना के इंस्पेक्टर अभय कुमार के नेतृत्व में उक्त शव रविवार की शाम बरामद किया गया।
उन्हें स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि एक मकान से दुर्गंध आ रही है।इसके बाद पुलिस टीम पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस टीम जब पहुंची तो मकान में बने दुकान की शटर बन्द थी,और मिल का गेट भी।पुलिस ने लाइट जलाई तो शव फंदे से झूलता शव दिखा।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक की पहचान नूर हसन मिया( 40 ) के रुप में की गई है।जो मूल रूप से रक्सौल प्रखण्ड के शीतल पुर के निवासी हैं।अल्तुल्ला मियां के पुत्र नूर हसन चार भाई हैं।व उनको चार बेटा व दो बेटियां हैं।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी है।लोग जानना चाहते हैं कि यह हत्या है या आत्महत्या!
उधर,परिजनों का कहना है कि पिछले दो तीन दिनों से वे घर से लापता थे।लेकिन,उनका अता पता नही चल रहा था।
लेकिन,यह मकान मृतक का था।मिल भी।तो आखिर परिजनों ने लापता होने के बाद मिल की जांच क्यों नही की?
इधर,ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि परिजनों से झगड़ा झन्झट के बाद वे घर से लापता थे।हालांकि,परिजनों ने इसकी पुष्टि नही की है।
इधर,पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।इंस्पेक्टर अभय कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मामले की जांच के बाद ही पता लगेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या।
शहर के कौङिहार चौंक से शीतल पुर की ओर जाने वाले कौङिहार रोड स्थित तेल मिल नुर हसन ने अपने ही तेल मील मे गला में फंदा लगाकर ली अपनी जान यहाँ बता दे कि लोगों को कहना है कि हमलोग जब अपने गली से आते जाते समय बदबू दे रहा स्थानीय थाना प्रभारी को जानकारी दी गई।रक्सौल थाना अध्यक्ष अभय कुमार व अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे दुकान का सेटर का ताला तोड़ कर लाश अपने कब्जा मे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया।मृतक का मकान शितलपूर घर के लोगों का कहना था कि दो दिनों से घर से लपाता थे। खोज बीन कर रहे थे।लेकिन नहीं मिले।( रिपोर्ट:प्रदीप )