रक्सौल।( vor desk )।मौसम विभाग ने अत्यंत भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है ।जो मौसम की वर्तमान गतिविधि एवं संख्यात्मक मौसम मॉडल के आकलन के अनुसार राज्य के अधिकांश भागो मे अगले 72 घंटो के दौरान भारी वर्षा और वज्रपात की सम्भावना है ।इसके कारण जान माल के हानि होने एवं निचले स्थान मे जलजमाव यातायात ,वाधित विजली सेवा वाधित ,नदी के जलस्तर मे बढ़ोतरी होने की ज्यादा संभावना है।
इसका मुख्य प्रभाव नेपाल के तराई से सटे क्षेत्र एवं उत्तर और मध्य बिहार के निम्न जिलो जैसे पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण ,गोपालगंज ,सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी ,दरभंगा ,मुज्जफरपुर, समस्तीपुर ,सारण, मधुबनी,सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज ,एवं कटिहार मे रहने की संभावना है ऐसे मे नागरिको को उचित सावधानी एवं सुरक्षा उपाय वरतने की सलाह दी गई है।
( रिपोर्ट:राकेश कुमार )