Sunday, November 24

राशन कार्ड को ले कर जन शिकायत के निवारण हेतु पँचायत स्तर पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति


रक्सौल।( vor desk )।राशन कार्ड वितरण सहित विभिन्न जन शिकायतों के मामले के निवारण हेतू रक्सौल में पंचायत स्तर पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।रक्सौल प्रखण्ड के 13 पंचायतो में राशन वितरण समेत सरकारी योजनाओं से सम्बंधित मामलों के लिए अनुमण्डल कार्यालय का चक्कर नही काटना पड़े,इसलिए उक्त पहल की गई है।बताया गया है कि पंचायतो में सम्बंधित अधिकारियों से आम जन अपनी शिकायत कर सकेंगे,वहीं, सरकारी योजनाओं की जानकारी या सूचना भी ले सकेंगे।

रक्सौल एसडीओ सुश्री आरती ने बताया कि सभी 13 पंचायतों में पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिससे जन शिकायतो के निदान में आसानी होगी।

उन्होंने बताया कि भेलाही पंचायत में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविंद्र कुमार, पुरंदरा पंचायत में कृषि समन्वयक संजय सिंह, लौकरिया में कृषि समन्वयक अजय ठाकुर, परसौना तपसी में जीविका के बीपीएम ब्रजेश्वर राय, पलनवा जगधर में कृषि समन्वयक सजादुल हसन, लक्ष्मीपुर लक्षुमनवा में प्रखंड सांख्याकि पदाधिकारी मुल्कनाथ त्रिपाठी, सिसवा में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुनिल कुमार, जोकियारी में दिनेश कुमार दूबे, हरनाही में सीडीपीओ जयमाला कुमारी, पंटोका में हसमुल्लाह अंसारी, धनगढ़वा कौड़िहार में प्रखंड समन्वयक मनीष कुमार, नोनेयाडीह में जेएसएस मिथलेश कुमार मेहता व हरदिया पंचायत में मनरेगा पीओ कुमार गौरव को प्रतिनियुक्त किया गया है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई शिकायत है,तो,प्रतिनियुक्त अधिकारी से सम्पर्क करें,ताकि,त्वरित निदान हो।यदि इसके बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ,तो,सक्षम अधिकारियों के जरिये समस्या निदान की पहल की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!