Sunday, November 24

बाढ़ को ले कर हो पुख्ता प्रशासनिक तैयारी ,तटबंधों की सुरक्षा को ले कर लगातार करें मोनिटरिंग :एडीएम अनिल कुमार


रक्सौल ( vor desk)।रक्सौल अनुमंडल में संभावित बाढ़ को ले कर पूर्व तैयारी कर लें।क्योंकि, नेपाली नदियों के कारण यहां बाढ़ का खतरा बना रहता है। बाढ़ आपदा की घड़ी से निपटने की पुख्ता प्रशासनिक तैयारी होनी चाहिए,ताकि,आम जनों उचित समय पर राहत मिल सके।


उक्त बातें अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में बाढ़ पूर्व प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा को लेकर आयोजित अनुमंडल के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में उन्हें निर्देश देते हुए कहीं।


उन्होंने मॉनसून शुरू होने के बाद संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए तटबंधों की सुरक्षा पर पैनी नजर रखने, बाढ़ के समय प्रभावित लोगों को ठहराने के लिए ऊंचे स्थानों व अनाज भंडारण के गोदामों को चिन्हित करने का निर्देश दिया।
साथ ही बाढ़ के समय किसानों की हितों की रक्षा के लिए हर संभव सहयोग मुहैया कराने का निर्देश दिया।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के संभावित संकटग्रस्त समूह का आकलन करने एवं नावों की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कोविड 19 को लेकर अनुमंडल व प्रखंड प्रशासन द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा करते हुए उनके कार्यो की सराहना करते हुए खर्च की गई बिल – विपत्रो को शीघ्र अप टू डेट करने का निर्देश दिया।
मौके पर एसडीओ आरती, डीसीएलआर मनीष कुमार, पीजीआरओ आनंद प्रकाश, एडिशनल एस डी ओ सर्वेश कुमार, नप के ई ओ गौतम आंनद, बी डी ओ कुमार प्रशांत, सी ओ विजय कुमार, पंकज कुमार ,विजय शंकर सिंह एवं अनिल राम सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!