रामगढ़वा ।( vor desk )।रामगढ़वा प्रखंड अंतर्गत पखनहिया के मुड़वा ,शिवनगर पंचायत के भटवलिया में मनरेगा के तहत बने चेक डैम तथा मुख्यालय पंचायत रामगढ़वा के प्रखंड कार्यालय परिसर में बने मॉडल तालाब का उद्घाटन शनिवार को डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को फीता काट कर किया ।
इस दौरान डीएम मोतिहारी ने पखनहिया पंचायत के मुड़वा में करीब साढ़े 36 लाख की लागत से ,शिवनगर पंचायत के भटवलिया में साढ़े 19 लाख की लागत से बनने वाली चेक डैम का उद्घाटन किया ।
वही डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने उद्घाटन के बाद बताया कि चेक डैम के निर्माण से जल संचय होगा साथ ही किसानों को कृषि कार्य मे सहायता मिलेगी ।जबकिमनरेगा के तहत जलजीवन हरियालीअभियान के अंतर्गत करीब साढ़े आठ लाख की लागत से प्रखंड कार्यालय परिसर में बने मॉडल तालाब का भी निरीक्षण सह उद्घाटन किया ।
मौके पर डीडीसी अखिलेश कुमार सिंह,रक्सौल एसडीओ सुश्री आरती ,बीडीओ राकेश कुमार,एसडीपीओ संजय झा,पीओ अश्विनी कुमार,प्रमुख शिव कुमारी यादव,मुखिया चंद्रिका प्रसाद,प्रेम कुमार,शिव चन्द्र यादव,प्रमुख पति प्रेम चन्द्र यादव ,रोजगार सेवक विनोद दास,नीरज कुमार,बलिराम प्रसाद कृष्णा सिंह सहित प्रखंड, अंचल कर्मी व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।इस दौरान डीएम ,एसडीओ व डीएसपी ने प्रखंड परिसर में महोगनी का पेड़ भी लगाया और लोगो से पर्यावरण बचाने तथा आने वाली पीढ़ी को आबाद रखने के उद्देश्य से सभी को एक एक वृक्ष लगाने की अपील की ।
( रिपोर्ट:शेख मेराज आलम )