Sunday, November 24

चीन से लड़ते हुए हंसते हंसते शहीद हुए भारतीय सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि,याद में ‘एक दिया शहीदों के नाम’ अर्पित!

रक्सौल।(vor desk )।
‘किसी गजरे की ख़ुशबू को महकता छोड़ के आया हूँ,
मेरी नन्ही से चिड़िया को चहकता छोड़ के आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ के आया हूँ……..!”चीनी सेना से लड़ते हुए लद्दाख़ के गलवान घाटी में कुछ इन्ही मनोभाव के साथ भारतीय सैनिक शहीद हो गए।इस शहादत की सूची में बिहार के रहने वाले सैनिक भी शामिल हैं।जिनको याद कर सभी की आंखे नम हैं।वहीं, क्षेत्र में चीन की कायरता को ले कर गहरा आक्रोश है।

इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रक्सौल इकाई ने शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक दिया शहीदों के नाम अर्पित किया और कहा कि बलिदान व्यर्थ नही जाएगा।

परिषद के एसडीएफ जिला प्रमुख प्रशांत कुमार ने कहा कि चीन ने धोखे से हमारे सैनिकों को मारा है।लेकिन,उसके धूर्तता का कड़ा जवाब मिला है।आगे उसे ऐसा सबक मिलना चाहिए कि फिर भारत से टकराने की जुर्रत न करे।यह 1962 का भारत नही है।यह समझ लेना चाहिए कि हम चूड़ियां नही पहन रखे हैं।हम ईंट का जवाब पथर से देने में सक्षम हैं।

वहीं, परिषद के रोशन गुप्ता ने कहा कि हमारे सैनिक वीर हैं।उन्होंने वीरता पूर्वक शहादत दी।देश इस शहादत को कभी नही भूलेगी।

इस क्रम में अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार,कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रभात सर्राफ, पवन पांडेय,मो०रेहान आलम,आकाश कुमार,सौरभ उपाध्याय,रौनक,साहिल आदि ने कहा कि जरूरत पड़ी, तो चीन से मोर्चा लेने में हम युवक पीछे नही हटेंगे।

  • युवा कांग्रेस ने भी दी श्रद्धांजलि:

रक्सौल।(vor desk) । युवा कांग्रेस के बैनर तले बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव सह गोपालगंज प्रभारी प्रो. अखिलेश दयाल के नेतृत्व में लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। शहर के चौधरी चरण सिंह गोलम्बर चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला गया।प्रदेश महासचिव ने कहा कि 45 वर्षों बाद ऐसी कायराना हमला कर देश के सच्चे सपूतों की जान ली गई है। आज देश की पुरी आबादी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ी हैं।वहीँ,रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी, रामगढवा कार्यकारी अध्यक्ष नफीस आलम, आदापुर प्रखंड अध्यक्ष अवधेश कुमार यादव, ने कहा की सैनिकों को अब पूरी छूट मिलनी चाहिए। उक्त कार्यक्रम में रघुवर प्रसाद, उपेन्द्र साह, ईश्वर चन्द्र प्रसाद, नरेश रावत, अफरोज आलम, मनीष कुमार, कैश आलम, आजाद अली, मुकेश कुमार, देवेन्द्र पाण्डेय, विजय कुमार, विशाल कुमार व रंजीत गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!