रक्सौल।( vor desk )।दर्जनों लोगों की जान जाने के बाद रक्सौल नगर परिषद नींद से जगी है।और शहर में साढ़ पकड़ने का अभियान शुरू किया गया है।हालांकि,यह स्पष्ट नही है कि आवारा पशुओं की पकड़ने की योजना में गाय व सुअर आदि शामिल है या नही।क्योंकि,गाय पकड़ने के बाद यह कामधेनु साबित होती है।सुअर नगर परिषद के सफाई कर्मी पालते हैं।हालांकि,इस पहल की सराहना हो रही है कि साढ़ पकडा जा रहा है।इससे राह चलते लोगों की जान नही जाएगी।
बताया गया है कि रक्सौल नगर परिषद के कार्य पालक पदाधिकारी गौतम आनन्द के आदेशानुसार रक्सौल को आवारा पशु (साढ़) मुक्त करने का कार्य शुरू हुआ है।इसके लिए एक टेंडर जारी किया गया है।जो हाजीपुर के संस्था को मिला है।अब तक दर्जन भर साढ़ पकड़े जाने की सूचना मिल रही है।
बता दे कि बिगत कुछ वर्षों मे अनेको लोगो को साढ़ के हमले में जान गवानी पड़ी। बहुत सारे लोग गम्भीर रूप से जख्मी भी हुए। पूरे शहर मे छोटे से लेकर बड़े ब्यापारियों तक एंव आम लोगों तक भय का माहौल ब्याप्त था। आमलोग एंव व्यापारियों के समस्या एंव भय को देखते हुए नगर परिषद रक्सौल ने इससे गम्भीरता पूर्वक लेते हुए रक्सौल शहर को साढ़ से मुक्त करने का फैसला लिया। इस बाबत रक्सौल नगर परिषद ने आम लोगो से अपील किया है कि शाम 7:00 के बाद अपने प्रतिष्ठान को बंद कर अपने घरो में सुरक्षित रहें और रक्सौल को सांढ़ मुक्त करने मे अपना योगदान दें ।नगर परिषद स्वच्छता निरीक्षक रामनरेश कुशवाहा एंव स्वच्छता जमादार संजय बैठा के निगरानी मे शहर को सांढ़से मुक्त करने का कार्य जारी है।
बताया गया है कि इन पकड़े गए साँढ़ों को वाल्मीकिनगर के जंगलों में छोड़ने की योजना बनाई गई है।
नगर परिषद सभापति उषा देवी का कहना है कि आवारा पशुओं से शहर को हर कीमत पर निजात दिलाया जाएगा।
इस अभियान के क्रम में एएसआई गौतम कुमार ने कहा कि इस पहल से शहर के लोग बाजार में निश्चिन्त हो कर घूम सकेंगे।हम भी ड्यूटी कर सकेंगे।
पूर्व नगर पार्षद ओम प्रकाश पांडे व सुरेंद्र कुमार कहना है कि यह जरूरी और सराहनीय पहल है।इससे लोग सुरक्षित रहेंगे।
तो,नगर परिषद के सफाई कर्मी राम नरेश कुशवाहा का कहना है कि यहां हजारों की संख्या में साढ़ है।इसे पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया गया है।
बताते चले कि इस समस्या को ले कर स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने आमरण अनशन भी किया था।उनका कहना है कि सभी आवारा पशुओं से निजात दिलाने की पहल होनी चाहिए।वहीं, युवा राजद नेता सैफुल आजम ने कहा कि यह कदम स्वागत योग्य है।लेकिन,इस कार्य को ईमानदारी से पूर्ण करने की जरूरत है