आदापुर।(vor desk)।इंडो नेपाल बॉर्डर सील होने के बावजूद मादक पदार्थ की तस्करी जारी है।इसी के रोक थाम के लिए चलाए गए ऑपरेशन में एसएसबी 71 वीं बटालियन अंतर्गत बेल्दरवा बीओपी के जवानों ने आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर चौक के समीप से पौने तीन सौ ग्राम मादक पदार्थ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि बरामद मादक पदार्थ मॉर्फिन बताया जा रहा है।जिसकी कीमत 67 लाख रुपये आंका गया है।एसएसबी के मुताबिक, गिरफ्तार युवक रक्सौल का निवासी श्याम कुमार ( 19 वर्ष ) है।जो मार्फिन को मोतिहारी सप्लाई देने की फिराक में निकला था।इसी क्रम में श्यामपुर नहर चौक पर बस का इंतजार कर रहा था।लेकिन, गुप्त सुचना पर एसएसबी ने उसे दबोच लिया।जिसका मेडिकल चेकअप कराने के बाद स्थानीय पुलिस को आवश्यक कार्रवाई हेतु सौप दिया है।इस बाबत एसएसबी के सहायक सेनानायक सत्यकाम तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि यह मार्फिन कहाँ से आया।इस गिरोह में कौन कौन सक्रिय है।
क्या है मार्फिन:
मार्फ़िया एक ऐल्केलॉइड है। सरटर्नर द्वारा सन् 1806 में इस ऐल्केलाइड का पृथक्करण अफीम से हुआ था। इसका प्रयोग हाइड्रोक्लोराइड, सल्फेट, एसीटेट, टार्ट्रेट और अन्य संजातों के रूप में होता है। मॉरफीन से पीड़ा दूर होती और गाढ़ी नींद आती है। इसका सेवन मुख से भी कराया जाता है, पर इंजेक्शन से प्रभाव शीघ्रता से असर करता है।इसका उपयोग दवा के अलावे नशे के रूप में भी खूब होता है।मार्फिन की तस्करी के लिए नेपाल से भारत तक संगठित गैंग सक्रिय है।जिसमे सीमा क्षेत्र के युवकों को कुरियर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।