हरियाणा से आया युवक हुआ था कोरेनटाइन ,नही गया था घर
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल में पहले कोरोना मरीज के अब निगेटिव होने की पुष्टि एक सुखद खबर है।बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में उसे निगेटिव करार दिया गया है।
रिपोर्ट के बाद रक्सौल प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा समेत आम लोगों ने राहत की सांस ली है।
रक्सौल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।
बताया गया कि हरियाणा के गुड़गांव से 14 मई को लौटे उक्त 35 वर्षीय युवक का कोरोना सेम्पल कलेक्शन 19 मई को लिया गया था।इसके बाद 25 मई को रिपोर्ट आई।जिसमे उसे पोजिटिब पाया गया था।जिसके बाद उसे हेल्थ आइसोलेशन सेंटर से मोतिहारी रेफर कर दिया गया था।अब दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर उम्मीद है कि उसे घर जाने की अनुमति मिल सकेगी।
पीएचसी सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले 19 मई को 6 सेमलपिंग हुआ था,इसी में वह पहली रिपोर्ट पीजिटिव आई थी।जबकि,इससे पहले तक कुल 48 सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।इधर,रक्सौल प्रखण्ड के पलनवा थाना क्षेत्र के बहुअरवा निवासी 35 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई।जिससे उनमें हर्ष है।
हालांकि, मेडिकल टीम द्वारा ट्रैवल हिस्ट्री व कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशने के क्रम में उक्त युवक के साथ ही कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में कोरेनटाइन में रहे युवक में भी पॉजिटिव पाया गया था।वह उत्तराखंड के हल्द्वानी से आया था।इस तरह रक्सौल में अब एक मात्र पॉजिटिव मरिज है।जो मोतिहारी में इलाजरत है।उसके रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।