रक्सौल।( vor desk )।काठमांडू-दिल्ली सड़क मार्ग के रक्सौल रामगढ़वा सड़क के नयकाटोला में एक कार और दो बाइक की भिड़ंत में हुई दुर्घटना में एक बैंक प्रबंधक समेत दो लोग घायल हो गए।घटना शनिवार की शाम में घटित हुई।
बताया गया कि रक्सौल की ओर से एक कार तेजी से रामगढ़वा की ओर जा रही थी।वहीं,विपरीत दिशा से दो बाइक सवार आ रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार इतनी तीव्र गति में थी कि संतुलन बिगड़ा और दोनों बाइक में टक्कर मार दी।जबकि, दोनों बाइक चालक ड्राइविंग नियम का पालन कर रहे थे।
इस घटना में बाइक से आ रहे रामगढ़वा के अहरौलिया स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण विकास बैंक के प्रबन्धक दिनेश कुमार घायल हो गए।वे बैंक से ड्यूटी कर रक्सौल अपने आवास आ रहे थे।वहीं,रक्सौल के इस्लामपुर निवासी युवक भी बुरी तरह घायल हुआ।एक ओर दिनेश कुमार को एसआरपी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।जहां वे खतरे से बाहर बताये गए।लेकिन,उन्हें काफी चोट आई है।जबकि, युवक का इलाज एक निजी क्लिनिक में जारी है।उसको काफी चोट आई है।जबकि,बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया है।इधर,कार चालक ने अपने को निर्दोष बताया है।
इधर,सूचना के बाद पुलिस ने जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।रक्सौल थाना के एएसआई सूरज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया ।वहीं, घटना स्थल से नागा रोड के मनीष तिवारी नामक युवक समेत कार को नियंत्रण में ले कर आवश्यक जांच शुरू कर दी है।( रिपोर्ट:लव कुमार )