रक्सौल ।(vor desk )।शहर के नागा रोड स्थित एक आवासीय मकान को लेकर चल रहे आपसी पारिवारिक विवाद में विद्युत विभाग को मोहरा बनाना महंगा पड़ा है। जिसको लेकर विद्युत विभाग के द्वारा मकान के कथित तीनों दावेदारों के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें विभाग ने बतौर जुर्माना 3 लाख 39 हजार 5 सौ 88 रुपये क्षति पूर्ति का दावा ठोका है। जानकारी के अनुसार उक्त मुहल्ले के एक आवासीय मकान पर मालिकाना हक को लेकर श्रीनिवास प्रसाद सर्राफ, त्रिपुरारी साह व राजाबाबू कुमार के बीच वर्षो से विवाद चला आ रहा है, जो फिलहाल न्यायालय में लंबित है। वहीं उक्त तीनों दावेदारों के द्वारा विद्युत विभाग को मोहरा बनाते हुए एक-दूसरे के विद्युत कनेक्शन को अवैध करार देते हुए विभाग सहित न्यायालय में चुनौती दी गई थी।तत्पश्चात विद्युत विभाग द्वारा तीनों कनेक्शन को गत 14 जनवरी को ही विच्छेदित कर दिया गया था .जिसके बावजूद भी तीनों लोगों के द्वारा अवैध रूप से बिजली जलाए जाने की सूचना पर विद्युत एसडीओ राजीव मिश्रा के नेतृत्व में गठित पदाधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को दोपहर में छापेमारी कर चोरी से बिजली जलाते पकड़ा गया। जिसके बाद उपरोक्त तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध विद्युत जेई अरविंद कुमार के द्वारा साढ़े तीन लाख रुपये का जुर्माना ठोकते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं विद्युत विभाग के उक्त कार्रवाई से अवैध रूप से बिजली जलाने वालों और अपने पारिवारिक जायदाद के बंटवारे के मामले में विद्युत विभाग को मोहरा बनाने वाले लोगो के बीच मे हड़कम्प व्याप्त है।( रिपोर्ट:लव कुमार )