रक्सौल (vor desk )।प्रखंड के भेलाही पंचायत मे जन वितरण प्रणाली दुकानदारो के द्वारा मनमाने ढंग से राशन वितरण से सबन्धित ग्रामीणों के द्वारा मिली शिकायत के बाद एसडीओ सुश्री आरती ने सम्बंधित डीलरों से 24 घण्टे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। बता दे कि इस मामले को लेकर प्रभारी एमओ संतोष कुमार के द्वारा भेलाही पंचायत में पहुंच कर शिकायत सुनी गई। औचक निरक्षण किया गया किया था ।जिसमे प्रथम दृष्ट्या जाँच मे डीलर के यहाँ के गड़बड़ी पाया गया था। जाँच के प्रक्रिया मे भेलाही पंचायत मे पांच डीलर के विरुद्ध शिकायत दर्ज की गई ।इन लोगो के द्वारा मूल्य एवं भंडार प्रदर्शन पट्ट पर सभी सूचनाएं सही नही पाई गई। राशन कार्ड होने के बावजूद भी राशन कार्डधारियों को राशन नही दिया गया। लाभुकों के साथ अभद्र व्यव्हार किया जाता है। प्रति यूनिट तय मात्रा ना देकर लाभुकों को कम अनाज दिया जाता हैं ।कुछ लाभुकों को अनाज न देकर फर्जी हस्ताक्षर से उसका अनाज का उठाव किया जाता हैं। जाँच मे पकड़े गए इन सभी पांचो डिलरो के उपर अनुमंडल पदाधिकारी आरती कुमारी ने करवाई करते हुए इन लोगो से 24 घंटा के अंदर अपना स्पष्टिकरण देने का आदेश दिया है।(रिपोर्ट-राकेश कुमार)