रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल की नव पदस्थापित एसडीओ सुश्री आरती ने सोमवार को अपना पद भार ग्रहण कर लिया।
उन्होंने संक्षिप्त बात चीत में पत्रकारों से कहा कि -कोविड 19 से नियंत्रण और अनलॉक 1 समेत इसको लेकर सरकारी निर्देशों का अनुपालन मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
वहीं, नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी सुनिश्चित कराई जाएगी।साथ ही जो प्रवासी मजदूर हैं।उन्हें जॉब कार्ड के माध्यम से काम दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था को बनाये रखना और सरकारी कार्य कलाप को बेहतर बना कर विकास कार्यो को धरातल तक पहुंचाने व त्वरित तौर पर जन शिकायतों के निदान पर पूरा फोकस होगा।
उन्होंने कहा कि कोविड 19 नियंत्रण हो या अन्य कार्य,इन सभी मे मीडिया व आमजनों का सकारात्मक सहयोग जरूरी है।
उन्होंने कहा कि अंतराष्ट्रीय शहर रक्सौल समेत अनुमण्डल के सर्वांगीण विकास पर मेरा जोर होगा।उन्होंने अपने पिछले दो वर्षों के कार्य कलाप के अनुभव की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार व वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पूर्ण अनुपालन करते हुए विधि व्यवस्था को अक्षुण्ण रखने की हर कोशिश करूंगी।
इस मौके पर निवर्तमान एसडीओ अमित कुमार,अपर अनुमण्डल पदाधिकारी सर्वेश कुमार,अवर निर्वाची पदाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।
बता दे कि सुश्री आरती रक्सौल की दूसरी महिला एसडीओ हैं।इससे पहले सईदा खान इस पद को सुशोभित कर चुकी हैं।
(रिपोर्ट:लव कुमार/फ़ोटो:जय प्रकाश )