घर में चल रहे जुए के अड्डा पर जुटते थे नामी गिरामी लोग,आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
रक्सौल। (vor desk)।नेपाल सीमावर्ती रक्सौल शहर में पिछले दिनों ‘वाइन बार ‘का खुलाशा हुआ था।लेकिन,इस बार मामला चार कदम आगे बढ़ गया।इस बार पुलिस छापेमारी में मादक पदार्थ, शराब और जुआ का अड्डा तीनो का खुलासा एक साथ हुआ।शहर के नागा रोड में जब रक्सौल पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना पर छापेमारी की,तो,यह चौकाउ खुलासा हुआ।
बताया गया कि यह अड्डा एक आवासीय घर मे चल रहा था।यह घर शिक्षक स्व0 राम अयोध्या प्रसाद का बताया गया है।जिसमे आरोपी और उसका परिवार किराया पर रहता है।जब छापेमारी हुई,तो,कमरो में बने तहखाना और सेफ से सैकड़ों बोतल अंग्रेजी शराब व मादक पदार्थ गाँजा की खेप बरामद हुआ।जो नेपाल से तस्करी कर लाया गया था।पुलिस भी सकते में रही।बताया गया कि छापेमारी के साथ ही पैरविकारी भी शुरू हो गई,जिसकी खूब चर्चा रही।
छापेमारी इंस्पेक्टर अभय कुमार को मिले गुप्त सूचना पर हुई।जिसमें रक्सौल थाना के अपर थानाध्यक्ष भोगेन्द्र कुमार ,सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, एएसआई संजय सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे
इंस्पेक्टर अभय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया की छापेमारी में 100 बोतल ब्रांडेड व नेपाली अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि करीब 2 किलो 700 ग्राम गाँजा भी बरामद हुआ।बताया कि शराब 27 लीटर बरामद हुआ।उसमे सिग्नेचर,वोडका समेत कई ब्रांडेड शराब शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक,आरोपी भोला चौधरी नेपाल के गौर का निवासी बताया गया है।जो यहां किराया पर रह रहा था।इसका सत्यापन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि एनडीपीएस व उत्पाद अधिनियम के तहत केश दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की जा रही है।
सूचना है कि रामदेव चौधरी का पुत्र भोला चौधरी छापेमारी के एन वक्त पर एक बड़ा बैग ले कर गायब हो गया।छापेमारी के क्रम में भोला चौधरी की पत्नी, पुत्री व पुत्र मौजूद थे।सूत्रों के मुताबिक,परिजनों के साथ मकान मालिक को भी जांच के दायरे में रखा गया है।क्योंकि,किरायेदार को रखने के साथ ही उसका विवरण थाना को उपलब्ध कराना जरूरी है।
फिलहाल,लॉक डाउन व बॉर्डर सील होने के बाद शराब व मादक पदार्थ का धंधा चर्चे में है ।सूत्रों का कहना है कि जुआ खेलने वालों ने ही सुराग दिया।