Saturday, October 26

छोटे छोटे उद्योग लगाने की शुरुवात करें युवा,सरकार करेगी सहयोग:डॉ0 संजय जायसवाल

रक्सौल में टाटा मोटर्स के अधिकृत सर्विस सेंटर का उद्घाटन

रक्सौल।( vor desk )।टाटा मोटर्स अधिकृत सर्विस स्टेशन का रक्सौल में खुलना क्षेत्र के लिए वरदान है ।उक्त बातें आई सी पी रोड स्थित टाटा मोटर अधिकृत सर्विस स्टेशन का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने कहीं। डॉक्टर जयसवाल ने कहा कि टाटा मोटर्स भारत ही नहीं विश्व का एक विशेष उपक्रम है और उसका एक केंद्र का रक्सौल में होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इसका लाभ इस क्षेत्र के लोगों को मिलेगा। बल्कि सीमांचल क्षेत्र का विकास भी होगा। कई लोगों को नौकरियां भी प्राप्त होगी एवं विशेषकर टाटा का जेन्विन पार्ट्स खरीदने का अवसर प्राप्त होगा ।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न सादे समारोह में नरेश मोटर्स के प्रोपराइटर नरोत्तम गिरी एवं सर्वोत्तम गिरी ने सांसद डॉक्टर जयसवाल सहित विधायक डॉ अजय कुमार सिंह का भव्य स्वागत किया ।दोनों नेताओं ने फीता काटा ।

डॉ0 जायसवाल ने इस उपक्रम को प्रारंभ करने के लिए नरोत्तम गिरी को बधाई दिया।डॉ0 जायसवाल ने कहा कि रोजगार का अवसर प्राप्त होगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम भारतीय एवं विशेषकर युवकों से छोटे छोटे उद्योग प्रारम्भ करने का आग्रह किया है ।जिसकी शुरुआत रक्सौल में भी होनी चाहिए।इसके लिए बैंक से वित्तीय सहयोग बिना गारंटी के मिलेगा। आज टाटा मोटर्स का सर्विस सेंटर उसका ही एक उदाहरण है।

मंच का संचालन प्रो0 मनीष दूबे एवं धन्यबाद ज्ञापन प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने की।नरेश मोटर्स के प्रोपराइटर सर्वोत्तम गिरी एवं नरोत्तम गिरी ने डा0 संजय जायसवाल, विधायक डॉ0 अजय कुमार सिंह,भाजपा नेता राकेश जायसवाल, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ,ई0 जितेंद्र कुमार, गुड्डू सिंह, प्रो0 मनीष दूबे, रामनिवास भारती एवं राजकिशोर राय भगत का दोशाला ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!