रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल में रविवार को कोरोना मरीज की पुष्टि होने के बाद यहां भी ‘खाता’ खुल गया।बताया गया है की उक्त संक्रमित हरियाणा से विगत दिनों आया था।जिसे कोरेंटाइन सेंटर में रखा गया था।मेडिकल टीम ने करीब आधा दर्जन लोगों की सेम्पलिंग ली थी।जिसमे यहां पहले मरीज की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग सूत्रों ने बताया कि उक्त युवक रक्सौल प्रखण्ड के पलनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का निवासी है।
उक्त 35 वर्षीय युवक में कोरोना पीजिटिव की पुष्टि के बाद यहां रक्सौल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी।वहीं, उक्त संक्रमित को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है।
बताते हैं कि विभाग में रिपोर्ट मिलते ही जहां मेडिकल टीम सक्रिय है।वहीं,रक्सौल पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैद हो गई है।सोमवार से सख्ती के संकेत मिल रहे हैं।इधर,टीम युवक का कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री तलाशने में जुटी हुई है।ताकि,यह पता लग सके कि उस युवक के सम्पर्क में कौन कौन थे।और कोई संक्रमित तो नही है।उक्त युवक कोरेनटाइन सेंटर में था।
सूत्रों ने बताया है कि उक्त युवक श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 14 मई को मोतिहारी आया।जहां बस से उसे रक्सौल भेजा गया।उपरांत उसे रक्सौल स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में कोरेनटाइन किया गया।रूटीन चेक अप में लक्षण मिलते ही उसे पीएचसी की टीम रक्सौल के आइके मॉडल पब्लिक स्कूल स्थित आइसोलटेड सेंटर ले आई।तब से उक्त युवक वही था।उसके साथ आये तीन अन्य समेत छह लोगों की जांच हेतु सेंम्पल भेजा गया था।जिसमे सिर्फ उक्त युवक में कोरोना संक्रमन की पुष्टि हुई।इधर,स्वास्थ्य विभाग उक्त युवक को मोतिहारी भेजने के बाद उसके सम्पर्क में रहे लोगों की जांच व तफ्तीश में जुटी हुई है।