रक्सौल।( vor desk )।एक जून से रेलवे देश भर से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रही है। रेलवे एक जून से देश भर में 100 ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगी जिसमें बिहार से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाला है।उसमें रक्सौल स्टेशन से सत्याग्रह एक्सप्रेस भी शामिल है।सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन यहां आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है।जो प्रतदिन खुलेगी।इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है।रक्सौल स्टेशन पर बैरिकेटिंग,सुरक्षा घेरा,सैनिटाइज आदि की व्यवस्था की गई है।प्रवेश व निकास का मार्ग निर्धारित किया गया है।
इस बीच ,गुरुवार से टिकट आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर मिलने लगीं।वहीं शुक्रवार से स्टेशन पर भी आरक्षण केंद्र खुल गया।
बताया गया कि शुक्रवार को गोरखपुर व दिल्ली के लिए टिकट आरक्षित हुआ।जिससे 1450 रुपये आय हुई।
वहीं, शनिवारके दोपहर तक दिल्ली के लिए 12 टिकट आरक्षित हुई।यह टिकट 05273 के लिए छह लोगों के लिए आरक्षित कराई गई,जिससे 7315 रुपये की आय हुई।
वहीं, एक महिला टिकट कैंसिल कराने पहुंची,जिसे वापस कर दिया गया।बताया गया कि 25 मई से टिकट वापसी सम्भव होगी।
इस बाबत रिजर्वेसन काउंटर इंचार्ज सिंहासन कुमार ने बताया कि इक्का दुक्का लोग ही रिजर्वेसन कराने पहुंच रहे हैं ।यहां से केवल सत्याग्रह एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हो रहा है।लेकिन,उसमे भी रिजर्वेशन के लिए लोग नही पहुंच रहें।
इधर,रक्सौल के स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह के मुताबिक, रेल विभाग के निर्देश के अनुसार कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए ट्रेन परिचालन की तैयारी पूरी कर ली गई है।
इधर,रेल सूत्रों ने बताया है कि पहले के जैसे ही ट्रेनों का परिचालन होगा और स्टेशनों पर पहले जैसे ही रुकेंगी। करीब 2 महीने के बाद फिर से पटरियों पर ट्रेन चलेगी। फिलहाल तो स्पेशल ट्रेनों का ही परिचालन किया जा रहा है।
बिहार से चलेंगी प्रतिदिन ये ट्रेनें, एवं वापसी में भी आएंगी:
बिहार
सहरसा नईदिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
दरभंगा लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
दानापुर बेंगलुरु संगमित्रा एक्सप्रेस
राजेन्द् नगर नईदिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
राजगीर नईदिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस
बापू धाम मोतिहारी आनंद विहार चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस
दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस
दानापुर टाटा नगर एक्सप्रेस
दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस
छपरा सूरत ताप्ती गंगा एक्सप्रेस
पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस
रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस
अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस
अमृतसर जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस
दानापुर पुणे एक्सप्रेस
पटना अहमदाबाद अजिमाबद एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन वाया सूरत प्रतिदिन
पटना शालीमार दुरंतो एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन
पटना हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन
पटना रांची जन शताब्दी प्रतिदिन