रक्सौल।(vor desk )।भारत सरकार ने 30 हजार व्यक्ति के जाँच की क्षमता वाला पीसीआर टेस्ट किट नेपाल सरकार को उपहार दिया है । नेपाल के भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने नेपाल के स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्री भानुभक्त ढकाल को उक्त पीसीआर टेस्ट किट प्रदान किया है ।
दूतावास सूत्रों ने बताया कि ये किट माई ल्याब ने उत्पादन किया है ।राजदूत श्री क्वात्रा ने बताया कि प्याथोडिटेक्ट कोभिड–19 क्वालिटेटिभ आरटी पीसीआर टेस्ट किट
भारतीय जनता की तरफ से नेपाली जनता के लिए उपहार स्वरुप प्रदान किया गया। टेस्ट किट के सहयोग से नेपाल के स्वास्थ्यकर्मी तीस हजार व्यक्तियों का पीसीआर टेस्ट कर सकते हैं।
दुतावास सूत्रों ने बताया कि इससे पूर्व राजदूत क्वात्रा ने नेपाल सरकार को 23 टन आवश्यक दवा हस्तान्तरण किया था ।