बीरगंज।(vor desk )।नेपाल के बीरगंज स्थित प्रतिमा चौक पर नेपाल ऑयल निगम कार्यालय के आगे बम रखे जाने से सनसनी रही।लॉक डाउन व निषेधाज्ञा के बीच इस बम के रखने की सूचना मिलने पर पुलिस व सेना सक्रिय हो गई।
शनिवार की संध्या इस वाक्ये से जहां हड़कंम्प रहा,वहीं, नेपाल सेना के बम डिस्पोजल दस्ते ने पहुंच कर उक्त बम को नष्ट किया।
बीरगंज के श्री पुर स्थित पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर दीपक कुमार साह ने बताया कि प्रतिमा चौक के लक्षमनवा में एक सन्दिग्ध वस्तु के रखे होने की सूचना थी।जिसके बाद जांच की गई।जिसमे बम की पुष्टि हुई।सेना की बम डिस्पोजल टीम ने इसे नष्ट किया।बताया गया कि बम डिब्बे में रखा गया था।
यह जांच की जा रही है कि बम किसने और कैसे रखा।नेपाल ऑयल निगम के कार्यालय के गेट के आगे इस तरह की घटना को काफी गम्भीरता से लिया गया है।पूरे मामले की जांच की जा रही है।