Saturday, November 23

कोविड 19 के ले कर बचाव व राहत कार्यो में लापरवाही को ले कर छौड़ादानों के सीओ प्रभात कुमार पर गिरी गाज!

रक्सौल।( vor desk )।कोविड 19 के रोक थाम के लिए प्रशासनिक कार्य में लॉपरवाही बरतने के आरोप में छौड़ादानों के अंचलाधिकारी प्रभात कुमार के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

रक्सौल के अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा जिला पदाधिकारी को प्रेषित पत्रांक 239 के माध्यम से अपने प्रतिवेदित प्रपत्र में छौड़ादानो अंचलाधिकारी प्रभात कुमार के आपदा राहत कार्य मे लापरवाही बरतने की रिपोर्ट भेजी गई थी।

आरोप है कि श्री कुमार वरीय पदाधिकरियों के आदेशों की अवहेलना कर एवं अंचल मुख्यालय में न रहकर बल्कि मोतिहारी से सरकारी वाहन से आगमन करते हैं जिससे वर्तमान में नोबेल कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण के मद्देनजर लॉक डाउन की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्यो का सही से निष्पादन नही हो रहा है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने छौड़ादानो अंचलाधिकारी को 24 घंटा के अंदर अपना प्रभार प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौपते हुए अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण के यहाँ अपना योगदान सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
वहीँ, प्रखंड विकास पदाधिकारी छौड़ादानो को इस आदेश के तहत छौड़ादानो अंचल का प्रभार ग्रहण कर छौड़ादानो अंचल से संबंधित आपदा राहत व अन्य कार्यो का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी छौड़ादानो को अंचलाधिकारी छौड़ादानो के रूप में आपदा राहत व अन्य कार्यो को सम्पादित करने हेतु बिहार कोषगार नियमावली -2011 के नियम 84 के तहत वितीय शक्ति प्रदत की गई है।

जबकि, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार को आदेश दिया गया है कि अपने पत्रांक 239 के आलोक में प्रभात कुमार (अंचलाधिकारी छौड़ादानो) के विरुद्ध प्रपत्र -क में आरोप पत्र गठित कर जिला स्थापना उप समाहर्ता को अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे।( रिपोर्ट:लव कुमार/राकेश )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!