Saturday, November 23

नेेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स ने की बॉर्डर पर फायरिंग,मची भगदड़,कोई हताहत नहीं !

  • बॉर्डर पर दोनों देशों के जवान मुस्तैद,क्षेत्र में जबरदस्त तनाव

रक्सौल।( vor desk)।भारत नेपाल सीमावर्ती पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल अनुमण्डल स्थित महुआवा थाना क्षेत्र के हनुमान नगर एवं नेपाली क्षेत्र के पंचगछिया गांवों के बीच गुरुवार को अपराह्न करीब साढ़े बारह बजे नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवान ने फायरि कर दी।इससे भगदड़ मच गई।हांलाकि इस गोलीबारी में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

सूत्रों व प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महुआवा थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव के नंदू महतो का खेत नेपाल सीमा से लगते पंचगछिया सरेह में अवस्थित है। नंदू महतो को यह सूचना मिली कि,उसके खेत से पंचगछिया गांव के कुछ लोग मिर्च तोड़ रहे हैं। नंदू महतो अपने दोनों बेटियों को नेपाली क्षेत्र के पंचगछिया गांव स्थित अपनी खेतों से सब्जी तोड़ रहे लोगों को रोकने और पहचान के लिए भेजा। दोनों लड़कियों को वहां के लोगों ने डांट फटकार कर भगा दिया।बताया गया कि वहां सीमा पर तैनात नेपाल एपीएफ के जवानों ने भी दोनों को वापस कर दिया। दोनों लड़कियों ने घर लौट कर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी।इसके बाद ग्रामीणों के साथ लड़कियों के अभिभावक फसलों को बचाने और अवांछित लोगों को रोकने के उद्देश्य से पहुंचे।


लेकिन, नेपाली एपीएफ के जवानों ने उन्हें खेत तक जाने से रोक दिया। यही नही एतराज जताने पर विरोध कर रहे लोगों को जवानों ने बुरी तरह पीटाई कर दी।

इसकी सूचना जब ग्रामीणों को मिली,तो, हनुमान नगर के आक्रोशित ग्रामीणों विरोध प्रदर्शन के साथ नेपाल एपीएफ के जवानों से भिड़ गये।इसी बीच भारतीय सीमा पर कोरोना को लेकर तैनात अस्थायी एसएसबी पोस्ट के अधिकारियों को दी गई।

घटनास्थल पर पहुंचे एसएसबी के जवान अभी हनुमान नगर के लोगों की बात हीं सुन हीं रहे थे। तभी धीरे धीरे एक एक कर नेपाली क्षेत्र के अन्य लोग भी वहां पहुंच गये।और विवाद बढ़ गया।उधर,नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के प्रवक्ता व डीआईजी प्रवीण कुमार श्रेष्ठ ने स्वीकार किया कि एक राउंड फायरिंग की गई है।उनके मुताबिक,बारा जिला के कबहिं गोठ एरिया में खेत की ओर आ रहे भारतीय नागरीकों को रोका गया था।इसके बाद स्थिति नियंत्रण के लिए फायरिंग करनी पड़ी।बता दे कि दोनों देशों में लॉक डाउन और बॉर्डर सील है।(रिपोर्ट:गणेश शंकर )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!