बीरगंज में 17 नए कोरोना मरिज मिलने से सीमाई क्षेत्र मे हड़कंप
बीरगंज।(vor desk )।पूर्वी चंपारण सीमा से लगे नेपाल के सीमाई जिलों में लगातार कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ने से चिंता बढ़ गई है।बुधवार को बीरगंज में एक ही परिवार के 17 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि से प्रशासन के होश उड़ गए हैं।नेपाल में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 99 पहुंच गई है।
इधर, नेपाल में संक्रमण के गम्भीर होती स्थिति के मद्देनजर सरकार ने आगामी 18 मई तक लॉक डाउन घोषित कर दिया है।
इधर,पर्सा जिला के प्रमुख जिलाधिकारी विष्णु कुमार कार्की के नेतृत्व में हुई सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक में लॉक डाउन को सख्त कर दिया गया है।बीरगंज के वार्ड 1,2 व 3 को सील कर दिया गया है।अनिवार्य व पास सेवा के अलावे सभी वाहनों के परिचालन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इस बीच,बीरगंज न केवल दहशत में है।बल्कि,खतरे की ओर है।क्योंकि,बीरगंज के वार्ड 3 में बुधवार को 17 कोरोना मरीज की पुष्टि हूई है।बीरगंज स्थित नारायणी सब रीजनल हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डा0 मदन उपाध्याय ने बताया कि पिछले 3 मई बीरगंज के छपकैया निवासी 36 वर्षीय एक युवक में कोरोना पोजेटिव पाया गया था।जिसके सम्पर्क में आने पर उस परिवार के स्वैब जांच में दो माह के शिशु व 66 वर्ष के पुरूष समेत 10 पुरुष व 7 महिला यानी कुल 17 लोग संक्रमित पाए गए है। जिनका उपचार जारी है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में पर्सा,बारा व रौतहट के 11 कोरोना मरिजों का उपचार जारी था।जो अब 28 तक पहुंच गया है।जबकि, इससे पहले तक बीरगंज के 36 वर्षीय युवक समेत कुल 7 संक्रमित थे। इसमें तीन भारतीय नागरिक हैं।जो यूपी व दिल्ली के जमाती हैं।
यदि भारतीय नागरिकों को छोड़ दे तो अब केवल बीरगंज के कुल 21 लोग संक्रमित हैं।यानी बीरगंज में कुल संक्रमितों की संख्या 24 हो गई है।उसमें अकेले छपकैयाँ के 19 लोग हैं। जिस 36 वर्षीय युवक में संक्रमण पाया गया वह राहत वितरण कमिटी का सदस्य है।इसलिए आशंका है कि संक्रमितों की सँख्या और बढ़ेगी।दावा किया गया है कि अब तक सभी संक्रमितों की स्थित नॉर्मल है।
इधर,17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि के बाद वार्ड 3 से लगे वार्ड 1 और 2 तथा 3 के रजत जयन्ती चौक, इदगाहचौक, छपकैया बिट चौक, मालपोत चौक, पश्चिममा छपकैया बजार चौक , सिरिसिया पुल चौक, सिर्सिया भन्सार, उत्तरतरफ एम बी एस स्कूल, पानी टंकी चौक, युक्तिसुधार केन्द्र के साथ ही भारतीय सीमा तक के इलाके को सील कर दिया गया है।