Saturday, November 23

नेपाल से भारतीय नागरिकों के वतन वापसी को ले कर डीएम व एसपी ने की रक्सौल में हाई लेवल मीटिंग!

आईसीपी का निरीक्षण व आवश्यक निर्देश देते डीएम व एसपी

रक्सौल।( )।कोविड 19 रोक थाम की वजह से लॉक डाउन व भारत नेपाल सीमा सील होने के कारण नेपाल में फंसे भारतीय नागरिकों को वतन वापस लाने के मामले में केंद्र सरकार के निर्देश पर आवश्यक पहल शुरू हो गई है।इसी को ले कर पूर्वी चंपारण के डीएम कपिल शीर्षत अशोक व एसपी नवीन चन्द्र झा ने रक्सौल पहुंच कर एक हाईलेवल मीटिंग की और आवश्यक रणनीति बनाई।

बुधवार को रक्सौल के पनटोका स्थित इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट में आयोजित बैठक में सीमा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ मुख्य रूप से नेपाल के भारतीय महावाणिज्य दूत नितेश कुमार व इमिग्रेशन विभाग के एएफआरआरओ कुमार पंकज मौजूद रहे।

बैठक के बाद डीएम श्री अशोक ने vor team से वार्ता में कहा कि -नेपाल से भारतीय नागरिकों को लाये जाने की पहल चल रही है।उन्हें यहां कैसे लाया जाएगा।कहा व किस तरह से व्यवस्थाएं होंगी।इन मुद्दों को ले कर समीक्षा बैठक की गई।
उन्होंने बताया कि उन्हें आईसीपी के रास्ते लाया जाना है।जहां उनके पहुंचने पर सुरक्षा,मेडिकल जांच,गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचाने को ले कर चर्चा हुई।इसमे विभिन्न महकमे के बीच आपसी समन्वय और तैयारी पर फोकस था।नेपाल के प्रशासनिक समन्वय की पहल की जा रही है।

बैठक के बाद डीएम व एसपी के साथ भारतीय महावाणिज्य दूत ने आईसीपी का निरीक्षण भी किया।साथ ही आवश्यक तैयारी के लिए निर्देश भी दिया।

बैठक में लॉक डाउन व बॉर्डर सील होने के मामले में भी समीक्षा हुई।उन्होंने इस दौरान सीमा के दोनों ओर लॉक डाउन व बॉर्डर सील होने के कारण प्रवासी नागरिकों व मजदूरो के मसले पर गम्भीर चर्चा परिचर्चा की।।इस दौरान उन्होंने रक्सौल के क्वरेंटाइन सेंटर व कोरोना आपदा राहत केंद्र पर रहे लोगों की संख्या व स्थिति व मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।वहीं,खुली सीमा के रास्ते नेपाल से आने जाने वाले मजदूरों व अन्य लोगों को कड़ाई से रोकने के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने बीरगंज समेत सीमा क्षेत्र में कोरोना संकर्मीतो की स्थिति व हालातो पर भी चर्चाएं की व जानकारी जुटाई।

एसएसबी47वीं बतालियन के कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा व कस्टम के उपायुक्त आसुतोष कुमार सिंह से भी गुफ्तगू हुई।निर्देश दिए गए कि सीमा से किसी की आवाजाही न होने दें।उलंघन करने वालों पर कार्रवाई करें।नेपाल एपीएफ व प्रशासन बेहतर समन्वय बना कर सँयुक्त निगरानी व गश्ती जारी रखें।इस पर भी चर्चा हुई कि नेपाली अधिकारियों से कैसे समन्वय स्थापित करना है।और बॉर्डर सील होने के क्रम में उनकी आवाजाही बॉर्डर में कैसे होगी।सोशल डिस्टेंस व सावधानी के मसलों पर भी निर्देशित किया गया।

इस क्रम में उन्होंने रक्सौल में क्वरेंटाइन किये गए नेपाली व अन्य लोगों का ब्यौरा लिया व स्थिति की समीक्षा की गई कि उन्हें कैसे नेपाल या गंतव्य तक भेजा जाएगा।वहीं,नेपाल भेजे जा रहे आवश्यक वस्तुओं के बारे में भी जानकारी ली और तस्करी समेत अन्य अवांछित क्रिया कलाप रोकने के निर्देश दिए गए।साथ ही उन्होंने पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा से कोविड 19 मामले की जांच व स्थिति का ब्यौरा लिया और अप्रवासी लोगों के मेडिकल जांच के प्रति विशेष मुस्तैदी के निर्देश दिए।

सुनिए क्या कहा डीएम कपिल शीर्षत अशोक ने

बताया गया कि केंद्र सरकार ने 7 मई से विदेश में फंसे भारतीय लोगों को लाने की पहल शुरू करने के निर्देश के बाद यहां तैयारी शुरू हो गई।जिसको ले कर नेपाल में रह रहे व क्वरेंटाइन किये गए भारतीय नागरिकों के सम्भावित आगमन व हालातो को ले कर सरकार को रिपोर्ट की जानी है।अधिकारियों का कहना है कि उन्हें यहां लाये जाने के बाद क्वरेंटाइन किया जाएगा।

गौरतलब है कि बिहार राज्य के कामगार एव छात्रों को देश के विभिन्न जगहों से घर वापसी की जा रही है ।वही यूपी सरकार द्वारा अपने सीमाई इलाके में फंसे लोगो को नेपाल से बुलाने एव भेजने का कार्य तेजी से की जा रही है। उसके बाद से ही बिहार नेपाल सीमा के सीमाई इलाको में फसे लोगो को लाने एव भेजने की मांग तेज हो गई है।इस मामले में विदेश मंत्रालय के निर्देश पर नेपाल स्थिति भारतीय दूतावास भी सक्रिय हो गई है।सनद रहे कि रक्सौल में फलवक्त 40 नेपाली नागरिक क्वरेंटाइन में हैं।जो घर वापसी के लिए बेचैन हैं।

इस हाई लेवल बैठक में भारतीय महावाणिज्य दुतावास के महावाणिज्य दूत नितेश कुमार, आपदा एडीएम अनिल कुमार,एसडीओ अमित कुमार,एसडीपीओ संजय कुमार झा,अपर अनुमण्डल पदाधिकारी सर्वेश कुमार,इमिग्रेशन विभाग के एएफआरआरओ कुमार पंकज,कस्टम उपायुक्त आषुतोष कुमार सिंह,एसएसबी 47 वी बटालियन कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा,सहायक कमांडेंट राज कुमार कुमावत,डीसीएलआर मनीष कुमार,जिला से आई प्रशिक्षु समाहर्ता पुष्प लता,दीप शिखा व पूजा कुमारी,आईसीपी के प्रबन्धक विशाल मिश्रा,बीडीओ कुमार प्रशांत,पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 शरत चन्द्र शर्मा,स्वास्थ्य प्रबन्धक सतीश कुमार शाही इंस्पेक्टर सह रक्सौल थानाध्यक्ष अभय कुमार,हरैया थानाध्यक्ष धुरुव नारायण सिंह ,सब इंस्पेक्टर रणधीर कुमार समेत अन्य अधिकारी गण मौजूद थे।

1 Comment

  • S.Jane alam

    मैं जाने आलम काठमांडू न्यू बस पार्क के नीकट मैं रहता हूं हम। कुल 5 आदमी फंसे हैं रक्सौल घर है मेरा पुनः नं 00977-9860763163 कुप्या हम लोगो को घर जाने के लिए मद्द चाहिए धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!