* चमकी बुखार को ले कर उप समाहर्ता ने रक्सौल अनुमण्डल कार्यालय में की अधिकारियों के साथ बैठक
* 0 से 15 वर्ष तक के बच्चों को लाइन लिस्टिंग करने व हॉस्पिटल में ए ई एस वार्ड की व्यवस्था करने का दिया निर्देश”
रक्सौल ( vor desk)। अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को स्थापना उप समाहर्ता सुधीर कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
बैठक में चमकी बुखार से निदान के लिए तैयारियो की प्रगति की समीक्षा की।तथा कई आवश्यक दिशा – निर्देश दिए।
साथ ही बैठक में महादलित टोले में 0 से 15 वर्ष तक के बच्चों का लाइन लिस्टिंग करने का निर्देश दिया।
इसके लिए व्यापक प्रचार – प्रसार करने एवं महादलित टोले में चौपाल लगाने का निर्देश दिया।
इसके बाद रक्सौल पी एच सी में जाकर तैयारियों का निरीक्षण करते हुए ए ई एस वार्ड की अलग व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
उन्होंने इस क्रम में पीएचसी का निरीक्षण किया।जब वे निरीक्षण के क्रम में एईएस /जेई वार्ड देखने पहुँचे, तो,अवाक रह गए।क्योंकि, इस वार्ड में स्वास्थ्य कर्मियों की मीटिंग चल रही थी।कक्ष के आगे यूनिसेफ व एईएस /जेई वार्ड का बोर्ड लगा था।पूछ ताछ में पता लगा कि इसी कक्ष में कोरोना वायरस रोक थाम की मीटिंग व मोनिटरिंग चलती है।इस पर वे काफी नाराज हुए।वहां उपस्थित स्वास्थ्य प्रबन्धक सतीश कुमार शाही को फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि अविलम्ब अलग कमरे में गाइड लाइन के अनुसार एईएस/जेई वार्ड बनाया जाए।
इसके साथ ही हजारी मल हाई स्कूल एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अलावे तीसरे कोरेन्टीन सेंटर के लिए कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल लक्ष्मीपुर का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
मौके पर एस डी ओ अमित कुमार, डी सी एल आर मनीष कुमार, पी जी आर ओ आनंद प्रकाश, नप के ई ओ गौतम आनंद, बी डी ओ कुमार प्रशांत, सी ओ उमेश कुमार, पी एच सी प्रभारी डॉ शरत चंद्र शर्मा, जीविका के बी पी एम बृजेश्वर राय सहित कई अधिकारी मौजूद थे।