रक्सौल।( vor desk )। राज्य स्तरीय विरोध कार्यक्रम के तहत रक्सौल में कानू हलवाई राजनीतिक चेतना मंच के लोगों ने सनी गुप्ता हत्याकांड को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।और श्रद्धांजलि दी गई।
बताया गया कि वैश्य समाज के लोगों ने स्थानीय आर्य समाज मन्दिर प्रांगण में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सनी गुप्ता के प्रति दो मिनट का शोक व्यक्त करते हुए मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन धरना दिया। अध्यक्षता कृष्णा गुप्ता ने की।उन्होंने इस मौके पर कहा कि हमारे समाज के पटना निवासी सन्नी गुप्ता के आवास पर विगत 12 दिन पहले आपराधिक छवि के मोहम्मद चांद ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। जिसमें कुछ दिनों के बाद कानू समाज ने जब आवाज बुलंद किया तो पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि सन्नी गुप्ता के हत्या पर सरकार से पांच सूत्री मांग की गई है।जिसमे गिरफ्तार अभियुक्तों का स्पीड ट्रायल कर फांसी की सजा देने, पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और परिवार में नौकरी प्रदान करने, शव यात्रा में शामिल लोगों पर से मुकदमा वापस लेने की मांग शामिल है।
उन्होंने कहा कि यदि हमारी पांच सूत्री मांगे पूरी नहीं हुई तो लॉकडाउन के बाद लाखों की संख्या में पटना पहुंच कर आक्रोश मार्च निकाला जाएगा ।शोक व्यक्त करने वाले में प्रोफेसर रामाशंकर प्रसाद,राजकुमार गुप्ता,अनिल केशरीवाल,कन्हैया सर्राफ,रवि गुप्ता,कमलेश कुमार,विजय गुप्ता,गोलू कुमार ,राम कुमार गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे।