Sunday, November 24

पूर्वी चम्पारण में चार नए कोरोना मरीज मिलने से हड़कम्प!

मोतिहारी।(vor desk )।पूर्वी चम्पारण मे मिले चार नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों मे से तीन शिकारगंज (बेला) के रहने वाले हैं जबकि एक पकड़ीदयाल के चैता पंचायत की महिला है। शिकारगंज के तीन लोगों मे से पति पत्नि और पति का चचेरा भाई बताया गया है। पत्नि का मायके मोतिहारी शहर के मिस्कॉट मोहल्ला मे है। बताया जा रहा हैं की इन तीनों के अलावा दो अन्य लोग ( कोरोना पॉजिटिव महिला के माता पिता है) यानि कुल पांच लोग दिल्ली से एम्बुलेंस के जरिये मोतिहारी पहुंचे थे।

जिसके बाद महिला के माता पिता मोतिहारी मे ही मिस्कॉट स्थित अपने घर पर रह गए जबकि तीन अन्य लोग शिकार गंज चले गए। दिल्ली से पूर्वी चम्पारण पहुंचे इन पांचो लोगों का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया था। जिसमें से तीन लोग पति पत्नी और चचेरे भाई का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। जबकि दो अन्य लोग जो मोतिहारी मे रुक गए उनकी रिपोर्ट नेगेटिव है।

उधर पकड़ीदयाल के चैता की कोरोना पॉजिटिव महिला भोपाल से मोतिहारी पहुंची थी। जिसके बाद वह अपने गाँव गई थी। खबर के मुताबिक मोतिहारी मे यह महिला अपने डेरा पर रुकी थी। कोरोना पॉजिटिव ये सभी लोग होम क्वारंटीन थे। जिला प्रसाशन के लोग इन सभी के ट्रेवल हिस्ट्री और इनके संपर्क मे आये लोगों की डिटेल्स लेकर तहकीकात कर रहे है।

* 14 दिन के अंदर जिले में दोबारा 4 नए मरीज से जिले में हड़कंप

जिले में चार नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से हड़कंम्प हैं। इन चार मरीजों के साथ पूर्वी चम्पारण में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 पहुंच गई है। इनमें से एक की जान जा चुकी है और 3 स्वस्थ हो चुके हैँ। इन ने मामलों की पुष्टि के बाद जिले का स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन सतर्क हो गया है।

* डीएम औऱ एसपी ने संक्रमितों के गांवों का दौरा किया

जिलाधिकारी कपिल अशोक शीर्षत और पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने खबर मिलते ही संक्रमित चारों व्यक्तियों के गांवों का दौरा किया। वहां से चारों को जिला मुख्यालय मोतिहारी में लाकर आइसोलेट किया गया। इऩमें से तीन मरीज एक कैंसर मरीज के परिवार के हैँ। कैंसर मरीज को लेकर एंबुलेंस से तीनों वापस लौटे थे। जांच में कैंसर मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिलाधिकारी ने कैंसर मरीज का सैंपल दोबारा लिए जाने का निर्देश दिया है। फिलहाल मरीज को उसके घर पर ही आइसोलेट किया गया है। चौथा मामला पकड़ीदयाल का है जहां एक महिला संक्रमित है। सभी दिल्ली से लौटे हैं। सभी के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है।

ऑरेंज ज़ोन से रेड जोन में तब्दील हुआ जिला

14 दिन के अन्दर आज कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूर्वी चम्पारण जिला ऑरेंज जोन से बना रेड जोन में तब्दील हो गया है। सोमवार से से ऑरेंज जोन वाला कोई रियायत जिले में नहीं मिल पाएगा। पकड़ीदयाल प्रखंड के चैता पंचायत में जिस महिला के कोरोना संक्रमित होने का पता चला है वो दिल्ली से लौटी थीं। इसके बाद गांव को सील कर दिया गया है।( रिपोर्ट:हीरालाल प्रसाद )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!