रक्सौल।(vor desk )।देश इस समय कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. आज लॉकडाउन 2 समाप्त होने जा रहा है. इसके साथ ही कल यानी 4 मई से 17 मई तक लॉकडाउन 3 लागू हो जाएगा. लॉकडाउन 3 में केंद्र सरकार ने देश के जिलों को तीन जोन में बांट कर कुछ रियायतें दी है. केंद्रीय गृहमंत्रालय ने देश के जिलों को ग्रीन,रेड और ऑरेंज जोन में बांटा है. लेकिन बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों को सिर्फ दो ज़ोन में बांटने का निर्णय लिया है.
बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक बिहार में कोई भी जिला ग्रीन ज़ोन में नहीं होगा. राज्य के सभी जिलों को रेड ज़ोन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है. भारत सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक इन इलाकों में छूट दी जाएगी.
बिहार सरकार ने कहा है कि भारत सरकार की ओर से तय किये गए मापदंडों के मुताबिक ही समय-समय पर राज्य में रेड ज़ोन के इलाके के बारे में सूचित किया जायेगा. इसके आलावा बाकी सभी जिले ऑरेंज ज़ोन में माने जायेंगे. रेड ज़ोन में केंद्र सरकार की ओर से तय किये गए दुकानों को खोलने की अनुमति है. सभी जिलों के डीएम अपने इलाके की स्थिति को देखते हुए अपने स्तर से आदेश जारी करेंगे.
बिहार सरकार ने केंद्र सरकार की ओर से तय किये गए मापदंड के आधार पर यह कहा है कि ऑरेंज ज़ोन में सभी प्रकार की वस्तुओं के लिए ई-कॉमर्स, सभी प्रकार के निर्माण कार्य, सभी प्रकार के उद्योगों का संचालन, बाल काटने की दुकान, स्पा और सैलून खोलने की इजाजत दी गई है. सभी जिलों के डीएम को अपने इलाके में इस नियम को सख्ती के साथ लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.