रक्सौल ।( vor desk )।लॉक डाउन में रक्सौल पुलिस बच्चों की हौसलाफजाई के लिए घर घर जा कर उनका बर्थ डे मना रही है।इसी क्रम में गुरूवार को रक्सौल थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह के निर्देश पर अवर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था भोगेन्द्र प्रसाद ने कौड़िहार चौक पर पहुंच कर बच्चे को जन्मदिन का केक दिया। रक्सौल के कौड़िहार निवासी हरिनारायण प्रसाद के पुत्र दिव्य राज ने अपने जन्मदिन के मौके पर रक्सौल पुलिस को फोन कर अपने जन्मदिन के बारे में बताया था। इसके बाद पहल करते हुए नगर थानाध्यक्ष श्री सिंह के निर्देश पर बच्चे के घर पुलिस केक लेकर पहुंची थी। इससे बच्चे की खुशी दुगुनी हो गयी। दिव्य राज ने पुलिस को इसके लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस अंकल के कारण मेरा इस बार का जन्मदिन काफी खास हो गया है। वहीं पुअनि भोगेन्द्र प्रसाद ने मौके पर मौजूद लोगों से लॉकडाउन का पालन करने तथा घरो में रहने की अपील की। ज्ञात हो कि बिहार पुलिस के डीजीपी ने सभी पुलिस अधीक्षको को यह निर्देश दिया था कि किसी भी थानाक्षेत्र में लॉकडाउन के बीच यदि कोई बच्चा केक मांगता है तो उसको पुलिस केक उपलब्ध करायेगी। इसी कड़ी में रक्सौल पुलिस ने केक पहुंचाया। मौके पर रीता देवी, सुनिल श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, चंचला श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद थे।