जरूरतमंदो के बीच राहत सामाग्री का वितरण शुरू
रक्सौल ।(vor desk )। जमियत उलमा ए हिन्द एवं ईमारत-ए शरिया ईकाई, रक्सौल के तत्वाधान में लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के बीच राहत सामाग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में छोटा परेउवा स्थित मस्जिद में इस आपदा की घड़ी में गरीब असहाय लोगों के लिए राहत सामाग्री का पैकेट युद्ध स्तर पर तैयार किया जा रहा है।
इस बाबत आदापुर के पूर्व प्रमुख महम्मद असलम व नुरुल्लाह खान ने बताया कि 17 किलो के पैकेट में उक्त खाधान्न सामाग्री वितरित होगी।जिसमें हरी सब्जी, चावल दाल, साबुन तेल सहित अन्य सामाग्री मौजूद है। यह नगर परिषद क्षेत्र के 25 वार्ड में वितरण किया जाना है। जिसमें प्रत्येक दिन एक एक वार्ड में करीब 200 सौ पैकेट भेजा जा रहा है।
इसकी जानकारी जमीयत उलमा ए हिन्द ईकाई रक्सौल के खजांची मौलाना रिजवान साहब व सचिव मुफ्ती ज्याउलहक साहब ने बताया कि यह काम शारिरीक दूरी का पालन कर व मास्क लगाकर किया जा रहा है। हमलोगों की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को यह राहत सामाग्री दिया जाए।
सामाग्री वितरण करवाने व पैकेंजिंग में सहयोग कर रहे छोटा परेउवा मस्जिद के इमाम मौलाना शहिद अहमद, साजाद अंसारी, इरफान अंसारी, रूष्तम अली, वलीउल्लाह
सहित अन्य शामिल थे।